जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में छात्रों ने प्राचार्य की कार पर अपना गुस्सा उतारा. छात्रों ने प्राचार्य एके मिश्र की कार पर पत्थरबाजी की. इससे कार के शीशे टूट गये और उसके कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. घटना सोमवार सुबह करीब 11.45 बजे की है. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य विरोधी नारे भी लगाये.
इसका कारण करीब 50 विद्यार्थियों को इंटर का परीक्षा फार्म भरने से रोका जाना बताया जाता है. कक्षा में उपस्थिति कम होने के कारण करीब 100 विद्यार्थियों को रोका गया था, जिनमें से कई विद्यार्थियों को हिदायत देकर व इकरारनामा के आधार पर फार्म भरने की अनुमति दी गयी.
प्राचार्य एके मिश्र ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी का संस्कार इस तरह की घटना के लिए जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि कार तोड़े जाने की कोई ठोस वजह वह भी नहीं बता सकते. साल में एक-दो गाड़ियां ऐसे ही तोड़ी जाती हैं, जो अनुशासनहीनता का परिचायक है. बावजूद संभव है कि परीक्षा फार्म भरने से रोकने के कारण छात्रों ने कार पर पत्थर चलाया हो.