28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगाे वेलफेयर मिशन का अक्षेस के समक्ष प्रदर्शन

जमशेदपुर: गांधी मैदान स्थित जर्जर हो चुके पानी टंकी काे दुरुस्त करने की मांग काे लेकर मंगलवार को मानगाे वेलफेयर मिशन के बैनर तले लोगों ने मानगाे अक्षेस के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संस्था के चेयरमैन डॉ अफराेज शकील ने किया. डॉ अफरोज ने कहा कि 30 साल पूर्व बनी तीन लाख गैलन […]

जमशेदपुर: गांधी मैदान स्थित जर्जर हो चुके पानी टंकी काे दुरुस्त करने की मांग काे लेकर मंगलवार को मानगाे वेलफेयर मिशन के बैनर तले लोगों ने मानगाे अक्षेस के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संस्था के चेयरमैन डॉ अफराेज शकील ने किया.

डॉ अफरोज ने कहा कि 30 साल पूर्व बनी तीन लाख गैलन की क्षमता वाली इस टंकी की कभी भी सही ढंग से मरम्मत नहीं की गयी. लाेग गंदा पानी पीने काे बाध्य है. टंकी इतनी जर्जर हो चुकी है कि आये दिन इससे प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है.

अगर जल्द इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है तो मुख्यमंत्री काे ज्ञापन साैंपा जायेगा. प्रदर्शन में माेहम्मद इरशाद खान, उस्मान, संताेष, फैजल, जफर, अकील, जैद, वसीम, गाैहर, जीसम, विक्की आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें