डॉ अफरोज ने कहा कि 30 साल पूर्व बनी तीन लाख गैलन की क्षमता वाली इस टंकी की कभी भी सही ढंग से मरम्मत नहीं की गयी. लाेग गंदा पानी पीने काे बाध्य है. टंकी इतनी जर्जर हो चुकी है कि आये दिन इससे प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है.
अगर जल्द इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है तो मुख्यमंत्री काे ज्ञापन साैंपा जायेगा. प्रदर्शन में माेहम्मद इरशाद खान, उस्मान, संताेष, फैजल, जफर, अकील, जैद, वसीम, गाैहर, जीसम, विक्की आदि शामिल हुए.