21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया-वार्ड सदस्य में हो समन्वयन : बीडीओ

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड में शुक्रवार को नव निर्वाचित वार्ड सदस्य अौर मुखिया की पहली संयुक्त बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य था कि प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्रामसभा में ग्रामीणों की सहमति से एक-एक योजना का चयन कर, फिर समय योजना को धरातल पर उतारने के लिए […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड में शुक्रवार को नव निर्वाचित वार्ड सदस्य अौर मुखिया की पहली संयुक्त बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य था कि प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायत में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्रामसभा में ग्रामीणों की सहमति से एक-एक योजना का चयन कर, फिर समय योजना को धरातल पर उतारने के लिए उसके गुणवक्तापूर्ण कार्यान्वयन व मॉनिटरिंग करने का था.

बीडीओ पारुलसिंह ने अपने संबोधन में सभी वार्ड सदस्य अौर मुखिया को आपस में समन्वयन बनाकर काम करने पर जोर दिया. बैठक में वार्ड सदस्यों ने कहा प्रखंड अॉफिस से बैठक की सूचना मिलती है, लेकिन उनके क्षेत्र के मुखिया बैठक करने की सूचना नहीं देते. कुछ वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि मुखिया उनका सम्मान नहीं करते. इस पर मुखिया ने ऐसा नहीं करने की सफाई भी दी. हालांकि बीडीओ ने बैठक में एक दूसरे पर ठीका-टिप्पणी करने के बजाय सहयोग भावना के साथ एक-दूसरे के पद का सम्मान करते हुए काम करने का सुझाव दिया.

मुखिया को हाइटेक बनाया जायेगा
बैठक में बीडीओ पारुल सिंह ने बताया कि मनरेगा समेत अन्य विकास कार्यों के डे-टू-डे कार्यों को अॉनलाइन किया जाना है. इसके लिए सभी मुखिया को अॉन लाइन इंट्री के साथ अन्य कार्यों के लिए डोंगल से लैश किया जायेगा. बैठक में बीडीओ ने आदेश दिया कि सभी मुखिया व वार्ड सदस्य से उनके क्षेत्र के त्रुटिपूर्ण पेंशन आवेदनों को ठीक कराकर जल्द से जल्द जमा करें.
वार्ड सदस्यों ने संघ का विरोध नहीं किया है. बैठक के बाहर संघ को लेकर कुछ सदस्यों ने विराेध किया है, लेकिन वार्ड सदस्य संघ का इससे कोई मतलब नहीं है. संघ में सभी का स्वागत है. संघ वार्ड सदस्यों के हक अधिकार व सम्मान की लड़ाई लड़ेगा.
सुनील गुप्ता, अध्यक्ष, वार्ड सदस्य संघ, जमशेदपुर प्रखंड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें