28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को शिक्षा निकेतन: प्राचार्य का इस्तीफा

जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में बदलाव होगा. आने वाले दिनों में शहर के चार प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के प्रिंसिपल बदले जायेंगे. टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन हाइ स्कूल की प्रिंसिपल रमा श्रीनिवासन ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को वे शहर छोड़कर चेन्नई के लिए रवाना हो गयी. कुछ दिनों पूर्व बेल्डीह […]

जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में बदलाव होगा. आने वाले दिनों में शहर के चार प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के प्रिंसिपल बदले जायेंगे. टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन हाइ स्कूल की प्रिंसिपल रमा श्रीनिवासन ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को वे शहर छोड़कर चेन्नई के लिए रवाना हो गयी. कुछ दिनों पूर्व बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रिंसिपल डी जॉन भी स्कूल से इस्तीफा दे चुके है.

उन्होंने भी इस्तीफा देने के बाद शहर छोड़ दिया है. सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल की प्रिंसिपल श्यामली विरदी इस माह रिटायर हो रही है. रिटायरमेंट के बाद स्कूल की कमान किसी दूसरे प्रिंसिपल को सौंपी जायेगी. वहीं बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट को गोलमुरी चर्च का वीकर जनरल बना दिया गया है. बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी अौर लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध होने की वजह से उन्हें सबसे कम उम्र में वीकर जनरल बनाया गया. फिलहाल वे दोहरे चार्ज में है.

रमा श्रीनिवासन
रमा श्रीनिवासन गुरुवार को ट्रेन में थी. उन्होंने प्रभात खबर से अपनी भावनाअों को शेयर किया. बताया कि जमशेदपुर ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. वे इस शहर की कर्जदार रहेंगी. लेकिन बेहतर कैरियर के ग्रोथ को लेकर ही उन्होंने शहर छोड़ने का इरादा किया. 19 साल पूर्व उन्होंने टीचिंग की शुरुआत की. लोयोला स्कूल से इकोनॉमिक्स की टीचर रही. आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल बनने के बाद उन्होंने 2007 से शिक्षा निकेतन हाइ स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में ज्वाइन किया. फिलहाल अब वे चेन्नई के विला मम्मल विद्या आश्रम में सीनियर प्रिंसिपल के रूप में ज्वाइन कर रही हैं.
श्यामली विरदी
सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल की प्रिंसिपल श्यामली विरदी 31 मार्च को रिटायर हो रही है. रिटायर के बाद 2 अप्रैल से 4 महीने के लिए वह निजी कारणों से यूएस जायेंगी. इसके बाद फिर से वह वापस शहर लौटेंगी. श्यामली विरदी साढ़े सात साल से एसडीएसएम स्कूल में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत थी. इससे पूर्व 23 साल तक उन्होंने राजेंद्र विद्यालय में बतौर सीनियर इंग्लिश टीचर काम किया. एसडीएसएम स्कूल में नये प्रिंसिपल की फिलहाल तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें