27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में युवक पांचवें तल्ले से कूदा, मौत

जमशेदपुर:मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित भूषण कॉम्प्लेक्स के राजा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 29 में पिंटू घोष सहित चार युवकों ने पहले शराब पी और फिर शोर शराबा किया. अपार्टमेंट वासियों से मारपीट के बाद डर से पिंटू ने बालकोनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिंटू करीब आधे घंटे तक घटनास्थल […]

जमशेदपुर:मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित भूषण कॉम्प्लेक्स के राजा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 29 में पिंटू घोष सहित चार युवकों ने पहले शराब पी और फिर शोर शराबा किया. अपार्टमेंट वासियों से मारपीट के बाद डर से पिंटू ने बालकोनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिंटू करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा, पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस पिंटू के साथी मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एक अन्य साथी सागर कुमार फरार हो गया है. घटना मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे की है. सोसाइटी ने इस संबंध में मानगो थाना को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि रात साढ़े नौ बजे के करीब उक्त फ्लैट में रहने वाले युवकों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की. उनका एक साथी बालकोनी से कूद गया. पुलिस सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने इस संबंध में फ्लैट मालिक बीके सिंह से भी बातचीत की.

पिटाई के डर से पिंटू कूदा. हिरासत में लिये गये युवक मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह पिछले चार वर्ष से बीके सिंह से किराये पर फ्लैट लेकर रह रहे हैं. पिंटू दास उनका सीनियर है. दोनों रांची आयूष फार्मा में काम करते हैं. दोनों शहर के अस्पताल में हड्डी टूटने के बाद ऑपरेशन के लिए लगने वाले रड की सप्लाई करते हैं. इसके बदले में उन्हें कमीशन मिलता है. मंगलवार की रात में रांची केतारी बगान थाना नामकुम में रहने वाला दोस्त ब्रजेश कुमार तथा सागर कुमार दोनों मिलने आये थे. फ्लैट में चारों ने मिलकर शराब पी. शोरगुल सुनकर अपार्टमेंट के 20-25 की संख्या में लोग आ गये और मारपीट करने लगे. सागर भाग गया. पिंटू घोष ने अपने को कमरे में बंद कर लिया. लोगों ने उसे तथा ब्रजेश कुमार को बुरी तरह से पीटा.
पिंटू के कमरे के दरवाजा की कुंडी पुलिस ने तोड़ी. जानकारी के मुताबिक चारों लोग अपार्टमेंट में रात साढ़े नौ बजे से शराब पीने के बाद शोरगुल कर रहे थे. अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने मना किया, तो युवकों ने गाली-गलौज की. इसके बाद मारपीट हुई और पिंटू घोष बिल्डिंग से कूद गया.
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पिंटू के दो साथी को धर दबोचा और हाथ बांध कर थाना ले गयी. बाद में पिंटू घोष जिस कमरे की बालकोनी से कूदा था, उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस कुंड़ी तोड़कर अंदर घुसी और वहां रखे सामानों की छानबीन की.
फ्लैट में कुछ युवक किराये पर रहते हैं. खाने पीने के बाद अपार्टमेंट के लोगों के साथ मारपीट हुई. पिटाई के भय से पिंटू ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया और कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिंटू के साथी मुकेश व ब्रजेश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
फूलन नाथ, थाना प्रभारी मानगो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें