Advertisement
अनिश्चितकालीन बंदी की चेतावनी
ज्वेलर्स की हड़ताल. दूसरे दिन भी दुकानें बंद, 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित कई शहरों में व्यापारी ले चुके हैं िनर्णय, हम भी कर रहे विचार : विपिन अडेसरा जमशेदपुर : जेम्स एंड ज्वेलर्स एसाेसिएशन के आह्वान पर देश भर में प्रस्तावित तीन दिन की हड़ताल का शुक्रवार काे तीसरा दिन हाेगा. जमशेदपुर ज्वेलर्स एसाेसिएशन […]
ज्वेलर्स की हड़ताल. दूसरे दिन भी दुकानें बंद, 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित
कई शहरों में व्यापारी ले चुके हैं िनर्णय, हम भी कर रहे विचार : विपिन अडेसरा
जमशेदपुर : जेम्स एंड ज्वेलर्स एसाेसिएशन के आह्वान पर देश भर में प्रस्तावित तीन दिन की हड़ताल का शुक्रवार काे तीसरा दिन हाेगा. जमशेदपुर ज्वेलर्स एसाेसिएशन के महासचिव विपिन भाई अडेसरा ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं ली गयी, ताे अनिश्चितकालीन बंद की आेर ही दुकानदार जा सकते हैं.
देश के कई हिस्साें में इसकी घाेषणा हाे चुकी है, वे लाेग भी इस तरफ बढ़ने काे बाध्य हाेंगे. तीन दिनाें की हड़ताल के कारण काेल्हान में करीब 10 कराेड़ का काराेबार प्रभावित हाेने का अनुमान है. बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स भवन में गुरुवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए विपिन अडेसरा ने कहा कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा स्वर्णाभूषण उद्याेग पर एक नये विभाग काे जबरन लादा जाना कतई उचित नहीं हाेगा.
वे सरकार आैर उसकी पॉलिसी टैक्स के खिलाफ नहीं हैं. श्री अडेसरा ने कहा कि देश में साेने के आयात पर सबसे अधिक 10 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी है, उसे बढ़ाकर 11-12 कर दिये जाने से भी समस्या का समाधान हाे सकता है, लेकिन यहां सरकार की मंशा ज्वेलर्स काे परेशान करने की दिख रही है.
अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने कहा कि चैंबर सांकेतिक रूप से इसका विराेध करता है, एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स काे वापस करने के लिए वितमंत्री अरुण जेटली काे पत्र लिखा गया है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इसका विराेध करते हुए वापस लेने की मांग वितमंत्री से की है. संवाददाता सम्मेलन में चैंबर के महासचिव प्रभाकर सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, भरत वसानी के अलावा कई संगठनाें के प्रतिनिधि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement