Advertisement
आभूषण कारोबार को बर्बाद करने का कदम
2012 में 21 दिन चली थी हड़ताल , फिर वापस लिया काला कानून जमशेदपुर : आम बजट में स्वर्णाभूषण पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विराेध में गुरुवार काे दूसरे दिन भी जमशेदपुर समेत काेल्हान की सभी 900 स्वर्ण आभूषण दुकानें बंद रहीं. गुरुवार काे साकची बाजार में आयाेजित सभा काे संबाेधित करते […]
2012 में 21 दिन चली थी हड़ताल , फिर वापस लिया काला कानून
जमशेदपुर : आम बजट में स्वर्णाभूषण पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विराेध में गुरुवार काे दूसरे दिन भी जमशेदपुर समेत काेल्हान की सभी 900 स्वर्ण आभूषण दुकानें बंद रहीं.
गुरुवार काे साकची बाजार में आयाेजित सभा काे संबाेधित करते हुए जमशेदपुर ज्वेलर्स एसाेसिएशन के महासचिव विपिन अडेसरा ने कहा कि 2012 में भी यूपीए सरकार ने इस कानून काे लागू किया था. इसके विराेध में 21 दिनाें तक पूरे देश में स्वर्णाभूषण की दुकानें बंद रही, जिसके बाद काला कानून वापस लिया गया. माेदी सरकार यदि जन भावनाआें काे नहीं समझ कर आभूषण काराेबार काे बरबाद करने के लिए कदम उठाती है, ताे पूरजाेर विराेध करने के लिए हम तैयार हैं. फैमिलयर्स ज्वैलर्स के साथ-साथ कॉरपाेरेट ज्वेलर्स भी इसका विराेध कर रहे हैं. सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने कहा कि व्यापारियाें के हिताें की रक्षा करना उनका परमधर्म है.
सभा के दाैरन जमशेदपुर ज्वेलर्स एसाेसिएशन के बैनर चले आभूषण काराेबार से जुड़े विभिन्न संगठन जमशेदपुर ज्वेलर्स एसाेसिएशन, बंगभाषी स्वर्णकार संघ, स्वर्णकार विकास मंच, जमशेदपुर विश्वकर्मा संघ-स्वर्ण शिल्पी, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शाेध संस्थान के प्रतिनिधियाें ने पूर्ण समर्थन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement