जमशेदपुर: रोजगारोन्मुखी शिक्षा के नाम पर जहां निजी शिक्षण संस्थान बेहतर कर रहे हैं, वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय में कई ऐसे पाठ्यक्रम बंद हो चुके हैं और जो कोर्स चल रहे हैं, उनकी भी स्थिति खराब है. उदाहरण है गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज, जहां गत 2006 से संचालित तीन वर्षीय वोकेशनल डिग्री कोर्स बंद हो गये.
वहीं करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में बीसीए में गिनती के छात्र हैं, तो बीबीए पाठ्यक्रम बंद ही हो गया. इसके अलावा एडऑन कोर्स तो बंद ही हो गये. कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद शहर स्थित एलबीएसएम कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज में जो संचालित 10 से अधिक एडऑन कोर्स भी बंद हो चुके हैं. जबकि ये सभी यूजीसी द्वारा प्रायोजित सेल्फ फाइनांसिंग कोर्स थे.
एबीएम में अब एक भी विद्यार्थी नहीं
एबीएम कॉलेज में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के रूप में एडवर्टाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट (एएसपीएसएम) की पढ़ाई 2006 में और उसके बाद ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू हुई थी. पहले बैच में विद्यार्थियों की संख्या अच्छी-खासी थी. लेकिन बाद में संख्या घटती गयी. गत वर्ष दोनों पाठ्यक्रम में एक-एक विद्यार्थी थे. इनमें से एक ने गत वर्ष अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कर ली, तो एक ने पार्ट टू में ही पढ़ाई छोड़ दी. उसके बाद किसी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया. कुल मिला कर अब न विद्यार्थी हैं और न ही शिक्षक.
सूची में सिमटे एडऑन कोर्स. एडऑन कोर्स में बैंकिंग, एप्लाइड साइकोलॉजी, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, वेब डिजाइनिंग, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, पोल्यूशन मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, एक्यूआ कल्चर, एएसपीएसएम, फंक्शनल इंग्लिश, मास कम्यूनिकेशन, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन. इनमें से कोई भी कोर्स यहां के कॉलेजों में नहीं चल रहा है.
एलबीएसएम व करीम सिटी में एक भी एडमिशन नहीं
दूसरी ओर करीम सिटी कॉलेज में नौ एडऑन कोर्स संचालित थे. जबकि करनडीह एलबीएसएम कॉलेज में तीन एडऑन कोर्स स्वीकृत थे. विश्वविद्यालय द्वारा समय से परीक्षा नहीं लिये जाने के कारण करीम सिटी कॉलेज में एडमिशन बंद कर दिया गया. वहीं एलबीएसएम कॉलेज में कोई दाखिला ही नहीं हुआ.
केयू की वेबसाइट पर अब भी चल रहे कई कोर्स
ऐसे कई वोकेशनल और एडऑन कोर्स हैं, जो सिर्फ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक फेहरिस्त के रूप में देखे जा सकते हैं. कॉलेजों में देखा जाये, तो कई पाठ्यक्रमों में एक भी विद्यार्थी नहीं है और न ही शिक्षक हैं. इनमें जहां भी बीबीए, बीसीए व बीएससी आइटी व मास कम्यूनिकेशन, एमबीए, एमसीए, बीएड, एमएड में तो विद्यार्थी हैं. लेकिन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, एडवर्टाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट में अब विद्यार्थी नहीं हैं.