28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी आने से पूर्व बिजली आपूर्ति की पोल खुली, तेनुघाट यूनिट ठप, आपूिर्त बाधित

जमशेदपुर: तेनुघाट के एक यूनिट ठप होने के कारण दूसरे दिन गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान भर में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हुई. यह हाल सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहा. दिनभर रूक-रूक कर बिजली आपूर्ति होने से कोल्हान भर के साढ़े चार लाख उपभोक्ता के साथ आदित्यपुर, गम्हरिया, […]

जमशेदपुर: तेनुघाट के एक यूनिट ठप होने के कारण दूसरे दिन गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान भर में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हुई. यह हाल सुबह छह बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहा. दिनभर रूक-रूक कर बिजली आपूर्ति होने से कोल्हान भर के साढ़े चार लाख उपभोक्ता के साथ आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल, टेल्को, मानगो के औद्योगिक कंपनियों के उत्पादन पर असर पड़ा. मानगो जलापूर्ति योजना, मोहरदा जलापूर्ति योजना, जुगसलाई जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा हाउसिंल कॉलोनी जलापूर्ति योजना, सरायकेला जलापूर्ति योजना समेत पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण इलाके के दो दर्जन से ज्यादा जलापूर्ति योजना प्रभावित हुई. वैकल्पिक बिजली के लिए सेंट्रल पुल से बिजली लेकर बिजली आपूर्ति की गयी. लेकिन प्रत्येक दूसरे घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित होने जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा.

प्रत्येक दूसरे घंटे में बिजली कटने से कामकाज बाधित. गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर, घाटशिला, आदित्यपुर समेत कोल्हानभर में रूक-रूक बिजली आपूर्ति होने से मोबाइल चार्ज होने से लेकर रुटीन काम-काज भी प्रभावित हुआ.

कोल्हान में गरमी शुरू होने से पूर्व बिजली आपूर्ति की स्थिति विकराल. गरमी मौसम से पूर्व बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण मंगलवार को कोल्हानभर में आम उपभोक्ता को काफी दिक्कत हुई. आगामी गरमी मौसम में यही स्थिति रही, तो बिजली के साथ पानी का संकट से गुजरना पड़ेगा.

सोनारी आज गुल रहेगी बिजली. कदमा उलियान सब स्टेशन के सोनारी फीडर से जुड़े इलाकों में बुधवार की सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें