जमशेदपुर : झामुमो नेता सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस के साथ लोकसभा की सीट शेयरिंग के लिए हुआ फैसला सही है. पार्टी के किसी कार्यकर्ता को उक्त फैसले के विरुद्ध बोलने का आधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि नेता समझौता करते हैं, कार्यकताओं को उस पर अमल करना होता है. कार्यकर्ता तालमेल वाली सीटों पर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करायें. बुधवार को जमशेदपुर दौरे पर आये मंत्री हुसैन ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त विचार व्यक्त किये. श्री हुसैन एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जमशेदपुर आये थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह वर्ष 2004 में कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन को सफलता मिली थी, उसी तरह इस बार भी यहां उसे भारी सफलता मिलेगी. झारखंड में भाजपा के किसी नेता का कोई जनाधार नहीं है. चार हिंदी भाषी राज्यों में आये चुनाव परिणाम का झारखंड में असर नहीं पड़ेगा, वहां दो ही पार्टियां थीं, जबकि यहां कई अन्य हैं.
हाजी हुसैन ने कहा कि झारखंड में जैक द्वारा मौलवी (इंटर) की पढ़ाई को पूरे देश में मान्यता मिल रही है, लेकिन आलिम (बीए), फाजिल (एमए) को अन्य राज्यों में मान्यता नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से बात हुई है, यदि आलिम-फाजिल के मामले में 6-7 विश्वविद्यालयों को संबद्ध कर लिया जाय तो इसका भी मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. संथाल परगना में एसपीटी एक्ट और जम्मू-कश्मीर का एक्ट एक बराबर हैं. मदरसों को अनुदान देने के लिए सरकार ने एसपीटी एक्ट को शिथिल करते हुए सहायता का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. संथाल परगना में जहां मदरसा की जमीन है, वहां सरकारी फंड प्रदान किया जायेगा. हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को देखने के बाद वे दावे के साथ कह सकते हैं कि मुसलमानों की स्थिति एससी-एसटी से भी बदतर है. 44 ब्लॉकों को एमएसडीपी में शामिल किया गया है, जहां योनजाएं लागू की जायेंगी.
झामुमो नेताओं ने किया स्वागत
मंत्री हाजी हुसैन का बुधवार को सर्किट हाउस में पार्टी के केंद्रीय महासचिव शेख बदरुद्दीन के नेतृत्व में स्वागत किया गया. मौके पर प्रमोद लाल, फैयाज खान, डॉ नसर फिरदौसी, एसएन गुलजार, अब्दुल रब अंजुम के अलावा काफी कार्यकत्र्ता मौजूद थे. श्री हुसैन ने सभी के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की तथा सभी को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने का निर्देश दिया.