जमशेदपुरः सोमाय झोपड़ी में सड़क, नाली व कलवर्ट निर्माण में बरती गयी कथित अनियमितता के खिलाफ संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति द्वारा शुक्रवार को राधा कृष्ण मंदिर परिसर मंे धरना दिया गया.
धरना में समिति के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या मंे स्थानीय लोग शामिल हुए. यह 11 लाख की योजना है. निर्माण सांसद फंड से हो रहा था. धरना को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष छोटराय मुर्मू ने कहा कि सांसद सड़कों का शिलान्यास तो कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद विकास कार्यों पर नजर भी रखें. समिति के संरक्षक सुबोध झा ने कहा कि करनडीह में सड़क एक तरफ बननी शुरू हुई है. वहीं दूसरी ओर टूटने लगी है. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्वक सड़क निर्माण नहीं किया गया, तो स्थानीय लोग उसे ध्वस्त कर देंगे. श्री झा ने कहा कि सांसद ने घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगायी, तो उन्हें क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सांसद अगर 15 दिनों में सोमाय झोपड़ी सड़क, नाली एवं कलवर्ट का निर्माण शुरू नहीं कराते हैं, तो 16 वें दिन से लोग अनशन पर बैठेंगे.
धरना मंे उपस्थित थे
प्रभा हांसदा, चंपई मुर्मू, बलमा पूर्ति, सावित्री केराई, रामचंद्र केराई, हरेंद्र मंडल, मारुति दास, खिरोद पात्रो समेत अन्य.
ह्यपरदे की आड़ में भाजपा कर रही राजनीतिह्ण
सांसद के आप्त सचिव सीएच राममूर्ति ने आरोप लगाया है कि सोमाय झोपड़ी की सड़क के नाम पर भाजपा परदे की आड़ में राजनीति कर रही है. सांसद निधि से उक्त सड़क के निर्माण के दौरान कृष्ण चंद्र हेंब्रम ने डीसी को ज्ञापन देकर उस जमीन को अपना बताया था. इस कारण प्रशासन ने योजना पर रोक लगा दी.भाजपाइयों ने ही कृष्ण चंद्र को आगे किया. अब योजना बंद होने पर भाजपाई दूसरे बैनर तले योजना पूर्ण नहीं होने, गड़बड़ी होने समेत गलत आरोप लगा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. श्री मूर्ति के अनुसार सांसद के काम और लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी है. भाजपाइयों की राजनीति जनहित की न होकर सिर्फ सांसद की निंदा और झूठे आरोपों तक सीमित होकर रह गयी है. संवाददाता सम्मेलन में सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण एवं बागबेड़ा के विकास प्रभारी किशोर यादव मौजूद थे.