साथ ही डीटीअो अौर ट्रैफिक डीएसपी को मानगो पुल पर बसों की पार्किंग को रोकने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर बस/ट्रक/ट्रेलर चालक उक्त आदेश का पालन नहीं करते, तो उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाये.
साकची में दो स्थानों पर बनेगी पार्किंग : साकची के पार्किंग प्लान को लेकर उपायुक्त ने टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की अौर कार्य प्रगति की जानकारी ली. उपायुक्त ने बताया कि साकची बसंत सिनेमा हॉल के सामने र्क्वाटर टूटने से खाली हुए स्थान अौर पुराना बस स्टैंड के समीप पार्किंग बनायी जानी है. जिसके लिए समतलीकरण किया जा रहा है.