21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो पुल : उपायुक्त ने की बैठक, विभागों को दिया छापामारी तेज करने का निर्देश, भारी वाहनों की पार्किंग पर रोक

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को आंतरिक संसाधन की बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की. बैठक में वाणिज्य कर, परिवहन, बाजार समिति, बिजली, उत्पाद समेत राजस्व वसूली विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने वाणिज्य कर पदाधिकारियों को पारडीह में उन स्थानों पर छापामारी करने का निर्देश दिया, जहां बसों से सामान […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शुक्रवार को आंतरिक संसाधन की बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की. बैठक में वाणिज्य कर, परिवहन, बाजार समिति, बिजली, उत्पाद समेत राजस्व वसूली विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने वाणिज्य कर पदाधिकारियों को पारडीह में उन स्थानों पर छापामारी करने का निर्देश दिया, जहां बसों से सामान लाकर उतारा जाता है. बिजली विभाग को बिजली चोरी करने वालों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान तेज करने, उत्पाद विभाग को अवैध शराब के खिलाफ सघन छापामारी करने, एसडीअो को होल्डिंग टैक्स की दर निर्धारित करने का आदेश दिया.

साथ ही डीटीअो अौर ट्रैफिक डीएसपी को मानगो पुल पर बसों की पार्किंग को रोकने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर बस/ट्रक/ट्रेलर चालक उक्त आदेश का पालन नहीं करते, तो उनके वाहनों को जब्त कर लिया जाये.

साकची में दो स्थानों पर बनेगी पार्किंग : साकची के पार्किंग प्लान को लेकर उपायुक्त ने टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की अौर कार्य प्रगति की जानकारी ली. उपायुक्त ने बताया कि साकची बसंत सिनेमा हॉल के सामने र्क्वाटर टूटने से खाली हुए स्थान अौर पुराना बस स्टैंड के समीप पार्किंग बनायी जानी है. जिसके लिए समतलीकरण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें