जमशेदपुरः जदयू प्रदेशाध्यक्ष राजा पीटर ने कहा कि झारखंड में सुशासन लाने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा. पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति पर काम कर रही है.
अगला चुनाव भाजपा के साथ मिल कर लड़ना है या अलग-अलग, इस पर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है. जो निर्देश होगा, वे उसका पालन करेंगे. राजा पीटर शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. प्रदेश यह अभियान चलाया जायेगा. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे नाहक किसी दल के खिलाफ बयानबाजी न करें. हर जिले में मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी. जिला-महानगर में 15 दिनों में सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड विकास दल के जिलाध्यक्ष समेत काफी लोगों ने जदयू की सदस्यता हासिल की. प्रेस वार्ता में रमेश कुमार, डॉ पवन कुमार पांडेय, कमलजीत कौर गिल, संजय शर्मा आदि मौजूद थे.