27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी बल्ब का वितरण, मार्च से 30 फीसदी बिजली की बचत

जमशेदपुर: बिजली बचत की दिशा में राज्य सरकार बड़ी उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद कर रही है. ऊर्जा की यह बचत एलइडी के इस्तेमाल करने से होगी. इसका लाभ राज्य के साढ़े चार लाभ उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल से राहत के रूप में मिलेगा. मार्च माह 30-35 फीसदी बिजली की बचत का दावा उर्जा […]

जमशेदपुर: बिजली बचत की दिशा में राज्य सरकार बड़ी उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद कर रही है. ऊर्जा की यह बचत एलइडी के इस्तेमाल करने से होगी. इसका लाभ राज्य के साढ़े चार लाभ उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल से राहत के रूप में मिलेगा.

मार्च माह 30-35 फीसदी बिजली की बचत का दावा उर्जा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त इंनर्जी इफिसियंशी सर्विस लिमिटेड (इइएसएल) ने किया है. यह कंपनी दिल्ली की डेल्प ब्रांड की एलइडी बल्ब झारखंड को आपूर्ति कर रही है. झारखंड सरकार से एजेंसी का करार है.
पहले दिन अच्छा रिस्पांस. जमशेदपर अौर आदित्यपुर में पहले दिन एलइडी बल्ब बिक्री में उपभोक्ताओं ने बेहतर रिस्पांस दिखाया. जमशेदपुर में 15,266 अौर आदित्यपुर में 2,056 एलइडी बल्ब बिके. नौ वाट क्षमता की एक बल्व की कीमत 100 रुपये है. एक परिवार को अधिकतम दस बल्ब दिया गया.
कहां कितना एलइडी बिका
गोलमुरी विद्युत कार्यालय : 1150
जुगसलाई विद्युत कार्यालय : 1300
छोटागोविंदपुर विद्युत कार्यालय : 1250
उलियान विद्युत कार्यालय : 1044
करनडीह विद्युत कार्यालय : 2722
ओलीडीह विद्युत कार्यालय : 4500
कुंवर बस्ती विद्युत कार्यालय : 500
डिमना बस्ती विद्युत कार्यालय : 2800
आदित्यपुर विद्युत कार्यालय : 2056
कितने उपभोक्ता
पूर्वी सिंहभूम जिले में 1.21 लाख
समूचे कोल्हान में 4.50 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें