इसके बाद इन लोगों ने टिमकेन इंडिया के एमडी को पत्र लिखा जिसमें यह कहा गया है कि टिमकेन के जमशेदपुर प्लांट के अधिकारियों को बात करने का व्यवहार काफी गलत है और काफी हिंसक बात वे लोग कर रहे है. इन लोगों ने आरोप लगाया है कि गौरीशंकर राय और राजीव सारस्वत ने यूनियन के सारे पदाधिकारियों के साथ गाली गलौज भी किया और धमकी भी दी. इस मामले में एमडी से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी थी, जिसके बाद यह तय हुआ है कि अगले सप्ताह एमडी खुद आकर मामले को सुलझायेंगे.
Advertisement
टिमकेन में यूनियन व मैनेजमेंट आमने-सामने
जमशेदपुर. टिमकेन इंडिया के कर्मचारियो के वेज रिवीजन समझौता को लेकर हुए गरमागरम बहस के बाद एमडी ने हस्तक्षेप करने का फैसला लिया है. टिमकेन इंडिया के एमडी अगले सप्ताह जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं. इसको लेकर यूनियन को भी जानकारी दे दी गयी है. बताया जाता है कि इसको लेकर यूनियन की […]
जमशेदपुर. टिमकेन इंडिया के कर्मचारियो के वेज रिवीजन समझौता को लेकर हुए गरमागरम बहस के बाद एमडी ने हस्तक्षेप करने का फैसला लिया है. टिमकेन इंडिया के एमडी अगले सप्ताह जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं. इसको लेकर यूनियन को भी जानकारी दे दी गयी है. बताया जाता है कि इसको लेकर यूनियन की ओर से अंदरूनी बैठक की गयी है. इस बैठक में यूनियन ने भी अपनी एकजुटता जतायी तथा मैनेजमेंट के तेवर के अनुरूप आगे की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया.
टिमकेन में करीब 21 माह से कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता लंबित है, जिसको लेकर कंपनी के कर्मचारी यूनियन पर दबाव बनाये हुए हैं. यूनियन उसकी प्रतिक्रिया के तौर पर काम कर रही है. पूर्व बुधवार को मीटिंग चल रही थी. इस मीटिंग में मैनेजमेंट की ओर से जीएम गौरीशंकर रॉय, डीएम एचआर दिनेश सिंह और राजीव सारस्वत मौजूद थे. इस बैठक में यूनियन अध्यक्ष एलएन सिंह और महासचिव गिरवरदारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement