उसे पैर में गंभीर चोट आयी है. चौथी मंजिल पर युवती का बैग, मोबाइल फोन व जूता मिला है. सभी सामान युवती की मां को सौंप दिया गया है. पुलिस को युवती के पास मिले मोबाइल नंबर और उसके मोबाइल फोन पर आखिरी कॉल का पता लगा रही है. अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
Advertisement
बिष्टुपुर यशकमल काॅम्प्लेक्स की घटना: चौथी मंजिल से युवती कूदी
जमशेदपुर: बिष्टुपुर यशकमल काॅम्प्लेक्स के चौथे तल्ले से बुधवार रात लगभग पौने नौ बजे आशा गुहा (काल्पनिक नाम) कूद गयी. आशा परसुडीह परमथनगर की रहने वाली है और वह बिष्टुपुर वर्ल्ड ऑफ टाइटन के शोरूम में सेल्समैन का काम करती है. युवती को टीएमएच में भरती कराया गया है. उसे पैर में गंभीर चोट आयी […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर यशकमल काॅम्प्लेक्स के चौथे तल्ले से बुधवार रात लगभग पौने नौ बजे आशा गुहा (काल्पनिक नाम) कूद गयी. आशा परसुडीह परमथनगर की रहने वाली है और वह बिष्टुपुर वर्ल्ड ऑफ टाइटन के शोरूम में सेल्समैन का काम करती है. युवती को टीएमएच में भरती कराया गया है.
साढ़े आठ बजे दुकान से निकली थी. टाइटन दुकान के मालिक रमेश रानपरा ने बताया कि युवती पिछले चार वर्ष से उनकी दुकान में काम कर रही है. बुधवार की रात वह साढ़े आठ बजे घर के लिए निकल गयी थी. कुछ देर बाद सूचना मिली कि वह कॉम्प्लेक्स से कूद गयी है. उसे उठाकर टीएमएच ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement