जमशेदपुर: न्यू पुरुलिया रोड नंबर 4 निवासी संजय सिंह के घर में सीबीआइ ऑफिसर बता कर जेवरात की चोरी कर भाग रहे मो शमीम उर्फ कालू को परिवार के लोगों ने पकड़ा और उसकी पिटाई कर मानगो पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार को सुबह सात बजे की है. पुलिस ने मो शमीम के पास से सोने का टॉप्स, चांदी की एक जोड़ी पायल तथा बाइक (जेएच05एके-9083) बरामद की है.
साथ ही कालू से चोरी का सामान खरीदने वाले जावेद हुसैन उर्फ सुडन को आजादबस्ती रोड नंबर 10 से तथा गुलजार उर्फ भोलू को जवाहरनगर रोड नंबर 10 से गिरफ्तार किया है.
दोनों के पास से चार मोबाइल फोन, एक कैमरा जब्त किया है. मानगो थाना में पुनीता सिंह के बयान पर शमीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं मानगो थाना प्रभारी के बयान पर भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों को अपने कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि शमीम पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुनीता सिंह नामक महिला सुबह अपने बच्चों को कमरे में पढ़ा रही थी. खटखटाहट की आवाज सुनकर बेडरूम में गयी तो देखा कि एक व्यक्ति गोदरेज खोलकर सामानों को टटोल रहा है. पूछने पर उसने ने खुद को सीबीआइ ऑफिसर बताया और बाहर निकलने लगा. महिला ने शोर मचाया तो लोग जुटे और उसे पकड़ लिया गया. कालू के पास से बरामद सभी जेवरात पुनीता के घर से चोरी किये गये थे.
सोनार की तलाश में जुटी पुलिस
कालू तथा उसके गिरोह के सदस्यों से चोरी के जेवरात खरीदने वालों की पुलिस तलाश कर रही है. सिटी एसपी के मुताबिक मानगो के कुछ ज्वेलर्स मालिक का नाम पकड़ाये युवकों ने बताया है, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी.