जमशेदपुर: टाटा स्टील में हुए विस्फोट मामले में फैक्ट्री इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने मंगलवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आरके सिंह की अदालत में जांच रिपोर्ट सौंप दी. जिसके बाद कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए 5 मार्च को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
विस्फोट के बाद फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने फैक्ट्री एक्ट और इन्वॉयरमेंटल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
मामले में फिलहाल टीवी नरेंद्रन आरोपी हैं. 14 नवंबर को टाटा स्टील में हुए विस्फोट में सिकदर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान मेदांता में उसने दम तोड़ दिया था. विस्फोट की जांच करने चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर भी आये थे.