जमशेदपुर: नये साल के आगमन की आहट सुनाई देने लगी है. शहर वासी नववर्ष को यादगार बनाने की तैयारियों में जुट गये हैं. कई शहर वासियों ने इस बार क्रिसमस और नये साल की छुट्टियां शहर से बाहर बिताने की तैयारी की है.
यही वजह है कि देश के पर्यटन स्थलों के लिए टूर एंड ट्रैवल पैकेज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार शहर के लोगों की पहली पसंद पुरी और गोवा बने हुए हैं. इसका कारण यह है कि दोनों ही जगहों पर समुद्र का नजारा देखा जा सकता है तथा इन स्थलों की यात्रा अपेक्षाकृत सस्ता भी है.
शहर की एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के अनुसार इस बार शहर के करीब 528 लोग बाहर जा रहे हैं. इनमें 10 फीसदी लोग विदेश यात्रा पर भी जा रहे हैं. इनमें कॉरपोरेट घरानों से जुड़े लोगों के अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर के बिजनेस मेन भी शामिल हैं. हालांकि इसमें यूरोप की यात्रा पर जाने वालों की संख्या काफी कम है.
विदेशों में बैंकॉक जाने वाले सबसे ज्यादा
छुट्टियों में विदेश जाने वालों की संख्या में इस बार इजाफा हुआ है. हालांकि लंदन, सिंगापुर, न्यूयॉर्क जाने के बजाय बैंकॉक जाने वाले सर्वाधिक बढ़े हैं. इसके पीछे मंदी को कारण बताया जा रहा है. जानकार लोगों का कहना है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन परइंडस्ट्रियल सेक्टर की मंदी का असर साफ दिख रहा है. जमशेदपुर में नव वर्ष पर आउटिंग के लिए जाने वालों में अधिकांश बिजनेस मेन या फिर इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़े लोग होते हैं. लेकिन इस बार ये दोनों ही सेक्टर मंदी के शिकार हैं.