Advertisement
घर में घुसकर पिस्तौल की नोक पर लाखों लूटे
दो नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, गोलमुरी थाने में महिला ने केस दर्ज कराया जमशेदपुर : गोलमुरी थानांर्गत टिनप्लेट हास्पिटल रोड में शुक्रवार रात दो बजे स्वच्छता मई पीटर के घर घुसकर दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लाखाें के जेवर और कई सामान लूट लिया. इस संबंध में स्वच्छता मई […]
दो नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, गोलमुरी थाने में महिला ने केस दर्ज कराया
जमशेदपुर : गोलमुरी थानांर्गत टिनप्लेट हास्पिटल रोड में शुक्रवार रात दो बजे स्वच्छता मई पीटर के घर घुसकर दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लाखाें के जेवर और कई सामान लूट लिया. इस संबंध में स्वच्छता मई पीटर ने गोलमुरी थाना में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार पीटर के क्वार्टर एमएम 4-18 में देर रात दो युवक घुस गये. दोनों ने महिला को डराया. शोर मचाने पर दोनों ने पिस्तौल व चाकू निकाल लिया.
इसके बाद महिला चुप हो गयी. दोनों ने महिला से पूछ कर उनके गहने व अन्य सामान लूट लिया. दोनों ने महिलाओं को डराया और घटना का जिक्र नहीं करने को कहा. महिला ने बताया कि उस दौरान उसके पति जेफरी पीटर अपनी मां के साथ अस्पताल में थे. दोनों युवक अपना चेहरा टोपी और गमछा से ढके थे.
लूटे गये सामान : नकद – 25 हजार, सोने की कानबाली : दो जोड़ा, सोने की चेन : दो पीस, मोबाइल : 3 पीस, साउंड बॉक्स : 1 पीस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement