28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील : घूस लेते पकड़ाया, सस्पेंड

जमशेदपुर: टाटा स्टील के जुगसलाई मकदम स्थित जेएमडी गेट पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी में घूस लेते कर्मचारी सुधीर कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया. उक्त कर्मचारी सप्लाइ चेन के सेक्शन एमआरडी विभाग में कार्यरत है. उसे जांच होने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जुगसलाई मकदम से ही डिस्पैच […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के जुगसलाई मकदम स्थित जेएमडी गेट पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी में घूस लेते कर्मचारी सुधीर कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया. उक्त कर्मचारी सप्लाइ चेन के सेक्शन एमआरडी विभाग में कार्यरत है. उसे जांच होने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जुगसलाई मकदम से ही डिस्पैच होने के बाद सारी गाड़ियां निकलती हैं. विजलेंस को जानकारी मिली थी कि गाड़ियों को पार कराने के बदले पैसे लिये जाते हैं और वजन में गड़बड़ी होने के साथ ही कागज पर होने वाली नोटिंग में भी गड़बड़ी की जाती है. शिकायतों के बाद सोमवार को टाटा स्टील के विजिलेंस विभाग के लोग घात लगाकर बैठे हुए थे. बताया जाता है कि एक ट्रक चालक वहां कार्यरत कर्मचारी सुधीर कुमार के पास गया और पैसा दिया, जिसको तत्काल उक्त कर्मचारी ने ले लिया.

इसके ठीक बगल में ही विजिलेंस के कर्मचारी व अधिकारी थे, जिन्होंने उसे पकड़ कर कंपनी के सिक्यूरिटी विभाग ले आये जहां सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका गेट पास ले लिया गया. हालांकि इस बारे में मैनेजमेंट की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
एलडी-2 में रिकॉर्ड प्रोडक्शन पर केक कटा
टाटा स्टील के एलडी 2 ने 3 लाख 65 हजार टन माल तैयार कर रिकॉर्ड स्थापित किया है. इसकी खुशी में विभाग में केक काटा गया. इस दौरान वीपी सुधांशु पाठक ने लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय कर्मचारियों की सराहना की. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद थे.
आइ ब्लास्ट फर्नेस में जेडीसी शुरू : टाटा स्टील के आइ ब्लास्ट फर्नेस का जेडीसी शुरू हो गया. इस दौरान वाइस चेयरमैन संजीव तिवारी अमित कुमार सिंह, शिवेश वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे.
टाटा स्टील में तीन अधिकारियों को प्रोमोशन : टाटा स्टील के कालिंगानगर प्रोजेक्ट के सीनियर मैनेजर सिविल कुंदन कुमार को प्रोमोशन देकर हेड प्रोजेक्ट सिविल व स्ट्रक्चरल बनाया गया है. इसके अलावा सिविल व स्ट्रक्चरल के सीनियर मैनेजर संजय कुमार को हेड प्रोजेक्ट बनाया गया है. इसी तरह हेड इंजीनियरिंग के पद पर दीपक चटर्जी और प्रबीर कुमार डे को प्रोमोशन दिया गया है.
गेस्ट हाउस की बुकिंग पर चार मार्च तक पाबंदी : तीन मार्च को टाटा स्टील संस्थापक दिवस मनायेगी. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत टाटा स्टील ने अपने सारे गेस्ट हाउस की बुकिंग को 29 फरवरी से 4 मार्च तक के लिए रोक दिया है. सारी बुकिंग टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों के लिए ही होगी. बाहरी की बुकिंग नहीं ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें