Advertisement
डुमरिया: कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की घटना, दूषित पानी पीकर 56 छात्राएं बीमार
डुमरिया: दुर्गंधयुक्त और दूिषत पानी पीने से डुमरिया प्रखंड के हाड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 56 छात्राएं बीमार हो गयी हैं. सभी डायरिया से पीिड़त हैं. सूचना िमलते ही आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम को स्कूल भेजा गया और पीड़ित छात्राओं का इलाज शुरू कराया गया. छात्राओं का स्कूल में ही इलाज […]
डुमरिया: दुर्गंधयुक्त और दूिषत पानी पीने से डुमरिया प्रखंड के हाड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 56 छात्राएं बीमार हो गयी हैं. सभी डायरिया से पीिड़त हैं. सूचना िमलते ही आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम को स्कूल भेजा गया और पीड़ित छात्राओं का इलाज शुरू कराया गया. छात्राओं का स्कूल में ही इलाज चल रहा है. छात्राओं की िस्थति पर लगातार नजर रखी जा रही हैै. सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सोरेन ने जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी.
शनिवार से बीमार हैं छात्राएं : पीड़ित छात्राओं ने बताया कि पिछले शनिवार से ही वे डायरिया से ग्रस्त हैं. गुरुवार को विद्यालय में एक भी शिक्षक और शिक्षिका नहीं थे. वार्डन हिमानी बास्के किसी काम से जमशेदपुर गयी थी. विद्यालय की एक शिक्षिका की शादी थी. इस वजह से स्कूल में कोई नहीं था. िस्थति बिगड़ने पर छात्राओं ने इसकी सूचना स्कूल के अध्यक्ष शत्रुघ्न नायक को दी. श्री नायक ने इसकी सूचना बीडीओ मृत्युंजय कुमार को दी. इसके बाद सभी लोग हरकत में आये और आनन-फानन मंें पीड़ित छात्राओं को िचकित्सा सुविधा मुहैया करायी गयी. ़ बीडीओ ने बताया कि विद्यालय की बीमार छात्राओं पर निगरानी रखी गयी है.
चापाकल से दुर्गंधयुक्त पानी िनकलता है : पीड़ित छात्राओं ने बताया िक स्कूल में चापाकल और कुएं का पानी पीना पड़ता है. चापाकल से दुर्गंधयुक्त पानी िनकलता है. कुएं का पानी भी दूिषत है. छात्राओं ने बताया िक कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण िववश हो कर दूिषत पानी पीना पड़ता है. इस कारण अक्सर परेशानी होती है.
आठ छात्राओं को भेजा गया घर : डायरिया से ग्रसित आठ छात्राओं को गुरुवार को इलाज के लिए अभिभावकों के साथ घर भेजा गया. सूचना पाकर उनके अभिभावक स्कूल पहुंचे और इलाज कराने के लिए उन्हें घर ले गये. घटना की सूचना पा कर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पंडा, बसंत मदिना और सुशील बारिक भी स्कूल पहुंचे.
इन्हें घर भेजा गया
गुरुवारी हांसदा (12वीं) , नानी बास्के (11वीं) ,जोसोकी मुर्मू,सरिता बानरा, तानमनी बास्के (10वीं), चीता मुर्मू (9वीं), दुर्गी हेंब्रम और बालगी मुर्मू (7वीं).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement