इन्हें जल्द ही उनके इ मेल आइडी आैर माेबाइल पर संदेश के माध्यम से जेआर कवर नंबर मिल जायेगा. झारखंड में अभी तक हज यात्रा के संबंध में उत्साह नहीं देखा जा रहा है. इसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार हज यात्रा पर जानेवालाें काे लॉटरी से नहीं गुजरना हाेगा. हज यात्रा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि आठ फरवरी है.
इसके बाद जब सभी के नाम की घाेषणा हाेगी. पहली किश्त में 81 हजार रुपये जमा लिये जायेंगे. जमशेदपुर में साकची जामा मसजिद अाैर धातकीडीह में मदरसा फैजुल उलूम में हज यात्रा के सिलसिले में फॉर्म भरे जाने का काम जारी है.