Advertisement
एंबुलेंस का चालक फरार, दो घंटे तक तड़पती रही महिला
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की एंबुलेंस का चालक नहीं होने के कारण 96 फीसदी झुलसी महिला करीब दो घंटे तक एमजीएम अस्पताल में तड़पती रही. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की व्यवस्था करने की गुहार लगाती रही, लेकिन ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारी चालक के नहीं होने की बात कहते रहे. […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की एंबुलेंस का चालक नहीं होने के कारण 96 फीसदी झुलसी महिला करीब दो घंटे तक एमजीएम अस्पताल में तड़पती रही. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की व्यवस्था करने की गुहार लगाती रही, लेकिन ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारी चालक के नहीं होने की बात कहते रहे.
इस दौरान जर्मा सेवा की मदद मांगी गयी, लेकिन दो घंटे के बाद परिचय के लोगों ने प्राइवेट एंबुलेंस सेवा से संपर्क किया गया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. तब तक महिला की स्थिति नाजुक हो चुकी थी.
यह है मामला : उलीडीह बैकुंठ नगर की मीरा देवी घर में स्टोव पर चाय बना रही थी. इस दौरान उसकी साड़ी में आग लग गयी. महिला के चिल्लाने का आवाज सुनकर परिवारवाले एमजीएम अस्पताल लेकर अाये. 96 फीसदी झुलसने के कारण डॉक्टर ने टीएमएच ले जाने की सलाह दी. एंबुलेंस का चालक नहीं होने के कारण महिला करीब दो घंटे तक तड़पती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement