जमशेदपुर: गोविंदपुर के भोला बगान में किराये के मकान में रहने वाला बरलिंग तीन तल्ला से गिर कर घायल हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बरलिंग अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी है.
आग से जली महिला की मौत
बिरसानगर जोन नंबर चार में पिछले दिनों आग से जल कर घायल हुई काजल कौर की इलाज के दौरान मौत हो गयी.वहीं एक दूसरी घटना में गालूडीह में खाना बनाने के क्रम में जल कर घायल हुई सुमन महतो की एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी.