जमशेदपुर: क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक बी तिर्की ने सभी विद्यालयों में बच्चों का उपलब्धि स्तर जांचने व इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को श्री तिर्की पहले साकची स्थित बीआरसी पहुंचे.
यहां चल रहे समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम व सतत समग्र मूल्यांकन प्रशिक्षण का जायजा लेने के बाद वह गोलमुरी स्थित आरक्षी मध्य विद्यालय गये. वहां 50 बालिकाओं के लिए संचालित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली. उसके बाद मानगो स्थित राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के लिए आयोजित प्रशिक्षण का जायजा लिया. फिर वह घाटशिला गये जहां बीआरसी और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की गतिविधियों से अवगत हुए.
इस दौरान श्री तिर्की ने आगामी वार्षिक कार्य योजना के मद्देनजर की जा रही तैयारी व मौजूदा वर्ष के कार्यो की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही अधीनस्थों को स्कूल स्तर ड्रॉप आउट बच्चों का पता लगाने व वार्षिक कार्य योजना में उसे शामिल करने का निर्देश दिया.