19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी संगठन से जुड़े होने का मामला: शहर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने धातकीडीह व कपाली जाकर की छानबीन

जमशेदपुर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को शहर पहुंचकर अब्दुल समी का पासपोर्ट जब्त किया. पासपोर्ट कहां और किन परिस्थितियों में बना, इसकी छानबीन शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की टीम ने जिला पुलिस के पासपोर्ट कार्यालय के कुछ पदाधिकारियों से अब्दुल समी के पासपोर्ट के बारे में जानकारी ली. दिल्ली पुलिस […]

जमशेदपुर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को शहर पहुंचकर अब्दुल समी का पासपोर्ट जब्त किया. पासपोर्ट कहां और किन परिस्थितियों में बना, इसकी छानबीन शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की टीम ने जिला पुलिस के पासपोर्ट कार्यालय के कुछ पदाधिकारियों से अब्दुल समी के पासपोर्ट के बारे में जानकारी ली. दिल्ली पुलिस को अब्दुल समी के पिता अब्दुल सत्तार ने अब्दुल समी के विदेश नहीं जाने की बात कही है.

अब्दुल सत्तार ने पुलिस टीम को बताया कि बेटे का पासपोर्ट नहीं बना था. पुलिस जिस पते पर पासपोर्ट पर बनाया गया है उसकी जांच कर रही है. पासपोर्ट के आधार पर पुलिस को पता लग चुका है कि वह ट्रेनिंग के लिए वह बाहर गया था. इस बिंदु पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग भी जांच में जुट गयी है. अभी पुलिस को अब्दुल समी का पासपोर्ट बनने के बारे में क्लू नहीं मिल पाया है. अब्दुल समी का घर कपाली कबीरनगर में भी है. पुलिस ऐसा मान रही है कि अब्दुल ने कपाली वाले पते पर सरायकेला जिला से पासपोर्ट बनवाया हो. दिल्ली पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है.

आइबी व सीआइडी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली : अब्दुल समी की गिरफ्तारी के बाद आइबी और सीआइडी की टीम भी जिला में कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. बुधवार को धातकीडीह में आइबी व सीआइडी की टीम ने आस-पास के लोगों से बातचीत कर अब्दुल समी और उसके परिवार के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. सूचना है कि दिल्ली पुलिस ने भी आइबी और सीअाइडी की टीम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बातचीत की.
10 मिनट तक समी के दरवाजे पर खड़ी रही दिल्ली पुलिस
हरियाणा से आतंकवादी के संदेह में गिरफ्तार धातकीडीह के अब्दुल समी के घर (एके रेसिडेंसी, फ्लैट नंबर तीन) पर बुधवार को दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. समी के घर में उस वक्त सिर्फ एक महिला थी. इस कारण दिल्ली पुलिस 10 मिनट तक दरवाजे पर खड़ी रही. महिला से उन्होंने अब्दुल समी के पिता के बारे में पूछा. 10 मिनट बाद अब्दुल समी के पिता अब्दुल सत्तार पहुंचे. इसके बाद दिल्ली पुलिस अब्दुल सत्तार के साथ अंदर गयी. सबसे पहले 10 मिनट तक समी के पिता से पूछताछ की गयी. उसके बाद टीम ने अब्दुल समी के कमरे को खंगाला. उसके लैपटॉप की जांच की. वहीं घर के सबी सदस्यों का मोबाइल फोन की जांच की. समी के घर से कुछ दस्तावेज और लैपटॉप ले जाने की सूचना है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया है.
कपाली स्थित घर में चलता है कोचिंग
धातकीडीह के बाद दिल्ली पुलिस टीम अब्दुल समी के पिता को लेकर कपाली कबीरनगर स्थित घर पहुंची. वहां एक कमरा जाकिर कॉमर्स क्लासेस को भाड़े पर दिया गया है. वहीं अन्य कमरों में का ताला खोलवाया, दराज की किताबों को खंगाला. कोचिंग सेंटर के मालिक जाकिर अंसारी ने बताया कि तीन वर्ष से वह किरायेदार है. हर माह एक हजार रुपये किराया मालिक अब्दुल सत्तार को देते हैं. आस-पास के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. सुबह करीब छह बजे से रात नौ बजे तक कोचिंग चलती है.
कोचिंग में जाता था अब्दुल समी

कोचिंग मालिक जाकिर अंसारी ने बताया कि अब्दुल समी भी उनके कोचिंग सेंटर में आता था. कभी-कभी बच्चों को पढ़ाता था. अब्दुल समी सभी से मिलता था. बच्चों को पढ़ता देख काफी खुश होता था. अब्दुल समी एक माह पूर्व कुछ बच्चों के साथ कपाली आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें