बताया जाता है कि आरोपी बास्को टुडु पर ऐसा खून सवार था कि परिवार का जो सदस्य सामने आया, उसकी हत्या करता गया. बास्को टुडू बुधवार की सुबह छह बजे शौच के लिए कुल्हाड़ी लेकर निकला था. यहां उसने चचेरे भाई थापा टुडू (35) को देखा. उसे देखते ही कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह दौड़ता थापा के घर पहुंचा. एक कमरे में रमेश टुडू, उसकी पत्नी मालती टुडू और बहन सोनिया टुडू सो रही थी. उसने दरवाजा खोलकर रमेश टुडू को बाहर निकालकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह देख मालती और सोनिया ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया.
Advertisement
सोहदा. पत्नी की हत्या के बाद खूंखार बना पति, चार की हत्या की, जो सामने आया, उसे कुल्हाड़ी से काट दिया
जमशेदपुर/पोटका: पोटका थानांतर्गत सोहदा पंचायत के पाथरभांगा टोला चाटानी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों (दो भाई, एक बहन, एक भाई की पत्नी) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की घटना से गांव में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि आरोपी बास्को टुडु पर ऐसा खून सवार था कि परिवार का जो […]
जमशेदपुर/पोटका: पोटका थानांतर्गत सोहदा पंचायत के पाथरभांगा टोला चाटानी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों (दो भाई, एक बहन, एक भाई की पत्नी) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
दरवाजा काटकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला और काट दिया
मालती और सोनिया ने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया था. कमरा नहीं खुलने पर बास्को ने कुल्हाड़ी से लकड़ी के दरवाजे को काट दिया. फिर दोनों महिलाओं पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दोनों के प्राण पखेरू वहीं उड़ गये.
घर में कपड़ा बदला, कुल्हाड़ी धोयी और सरेंडर किया : हत्या के बाद बास्को घर में अपना कपड़ा बदला. फिर कुल्हाड़ी धोयी और गांव के प्रमुख लोलिन मुर्मू के पास गया. अपनी कहानी बतायी. उसके पास से कुल्हाड़ी और कपड़ा समेत तमाम सबूत पुलिस ने जब्त किया है.
थापा टुडू के दोनों बच्चे गायब, पुलिस लगा रही पता : थापा टुडू के दो बच्चे हैं. दोनों के सामने सारी घटना हुई. घटना के बाद से थापा टुडू के दोनों बच्चे गायब हैं. पुलिस उसका पता लगा रही है. अब तक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है. उसके मामा घर से लेकर हर जगह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पता लगाने की कोशिश की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement