28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला. गिरफ्तारी की मांग पर 3 घंटे सड़क जाम

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना के कान्हू भट्ठा में चार वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी की गिरफ्तारी की मांग पर सोमवार की दोपहर 12 बजे बस्तीवासियों ने भुइयांडीह गोलचक्कर जाम कर दिया. बस्तीवासियों ने सड़क पर टायर जला व पत्थर रखकर एक भी वाहन को आर-पार नहीं होने दिया. इससे चारों ओर वाहनों की […]

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना के कान्हू भट्ठा में चार वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी की गिरफ्तारी की मांग पर सोमवार की दोपहर 12 बजे बस्तीवासियों ने भुइयांडीह गोलचक्कर जाम कर दिया. बस्तीवासियों ने सड़क पर टायर जला व पत्थर रखकर एक भी वाहन को आर-पार नहीं होने दिया. इससे चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सूचना पाकर झामुमो नेता कमलजीत कौर गिल भी पहुंची और सड़क के बीच में बैठ गयी. कमलजीत कौर गिल ने अवैध रूप से चल रहे शराब भट्ठी बंद कराने की मांग की. लोगों ने सिदगोड़ा और सीतारामडेरा पुलिस को बताया कि जब तक वरीय पदाधिकारी आकर गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं देंगे, तबतक जाम समाप्त नहीं करेंगे. इसके बाद डीएसपी हेड क्वार्टर-वन केएन मिश्रा पहुंचे. उन्होंने लोगों की बातें सुनने के बाद जनता से सहयोग करने को कहा. डीएसपी ने बताया कि जनता साथ देगी, तभी दोषी को पकड़ा जा सकता है. डीएसपी के लिखित आश्वासन के बाद शाम तीन बजे जाम हटाया गया.

गाड़ियों में तोड़-फोड़ का प्रयास
शुरू में कुछ वाहन चालकों ने जबरन पार करने की कोशिश की, लेकिन लोगों का आक्रोश देख कर सभी लौट गये. इस दौरान कुछ युवकों ने जाम में फंसी बड़ी गाडियों को जलाने और तोड़फोड़ का प्रयास किया, लेकिन झामुमो नेता कमलजीत कौर गिल के मना करने पर युवक शांत हो गये. इस दौरान युवकों ने हंगामा किया. वहीं युवकों ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को भगा दिया.
थाना प्रभारी से उलझे युवक
सड़क जाम की खबर मिलने पर पहुंचे सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह के साथ बस्ती के युवक उलझ गये. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस की सख्ती के बाद युवक शांत हुए.
जाम में फंसी दो शव यात्रा
जाम के कारण भुइयांडीह बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जा रही दो शव यात्रा थोड़ी देर तक फंसी रही. कुछ लोगों ने दोनों शव यात्रा के लोगों को पार कराया. उसके बाद लोग फिर सड़क पर बैठ गये.
इधर, मानगो, एग्रिको, साकची में लगा जाम
भुइयांडीह में जाम के कारण मानगो गोलचक्कर, एमजीएम गोलचक्कर, साकची, एग्रिको रोड पर वाहनों की कतार लग गयी. कई घंटे तक बड़ी गाडियों को फंसा रहना पड़ा. नो इंट्री लगने के कारण बड़ी वाहनों का जाम नहीं लगा. छोटे वाहनों को काफी मुश्किल के बाद जाम से मुक्ति मिली.
क्या है मामला : बीते शनिवार को कान्हू भट्ठा में चार वर्ष की बच्ची को घर से उठाकर मकदम में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. बच्ची को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. डीएसपी हेड क्वार्टर- वन केएन मिश्रा ने गायनिक विभाग के डॉक्टर से बात की. डॉक्टर ने बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि की. बच्ची अपने झोपड़ीनुमा घर में माता-पिता के साथ सोयी थी. एक मोटा आदमी (पहचान नहीं हुई है) बच्ची को उठा कर मकदम पर ले गया. वहां बच्ची से दुष्कर्म किया. उसके बाद रात साढ़े नौ बजे बच्ची अपने घर रोते हुए पहुंची. बच्ची ने घटना की जानकारी माता-पिता को दी. बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची के बदन पर काफी मात्रा में खून लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें