जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने सोमवार को जिला स्तरीय कमेटी के साथ बैठक कर योजना बनाअो अभियान की तैयारी की समीक्षा की. डीडीसी ने तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंचायत स्तर पर जाकर ग्राम सभा के साथ मिलकर योजना पारित हो सकती है, तो योजनाअों का चयन कर लें.
वहीं मनरेगा के कनवर्जेंस से चलने वाली योजनाअों का भी चयन करने का निर्देश दिया. टोला स्तर पर पंचायत प्लानिंग टीम की तीन दिवसीय गतिविधि में जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी जायेगी. सभी को पांच-पांच पंचायतों की सूची जल्द सौंपी जायेगी. बैठक में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए के निदेशक उमा महतो, समेत अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
प्रमंडल स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू : सूचना के अधिकार, आपदा प्रबंधन, सेवा के अधिकार का पांच दिवसीय प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण का उदघाटन सोमवार को चाईबासा में किया गया. प्रशिक्षण में पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान के तीनों जिलों के 15-15 लोग भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण में पूर्वी सिंहभूम के डीडीसी विनोद कुमार, रांची स्थित श्री कृष्ण सिन्हा लोक प्रशासन संस्थान के संयुक्त निदेशक संजय कुमार समेत अन्य शामिल हुए.