23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी गाड़ियों को बना दिया कबाड़

नयी गाड़ियों को बना दिया कबाड़रांची व जमशेदपुर की सरकारी गाड़ियों को कबाड़ बना दिया गयाये सभी गाड़ियां जो समय से पहले बेकार हो गयी : 1. जेएच 01 टी-9900 इंडिको कार-यह कार 2008 के मॉडल का है, जिसको बेकार कर दिया गया है2. जेएच 01 पी-9781 की यह टाटा सूमो है, जो 2009 के […]

नयी गाड़ियों को बना दिया कबाड़रांची व जमशेदपुर की सरकारी गाड़ियों को कबाड़ बना दिया गयाये सभी गाड़ियां जो समय से पहले बेकार हो गयी : 1. जेएच 01 टी-9900 इंडिको कार-यह कार 2008 के मॉडल का है, जिसको बेकार कर दिया गया है2. जेएच 01 पी-9781 की यह टाटा सूमो है, जो 2009 के मॉडल का है, जिसको बेकार कर दिया गया है3. जेएच 05सी-0782 की यह टाटा सूमो गाड़ी है, जो 2005 के मॉडल का है, जो बेकार हो चुका है4. जेएच 05 जी-3333 की एंबेस्डर कार है, जो पूरी तरह बेकार की जा चुकी है और यह नयी कार ही हैब्रजेश सिंहजमशेदपुर : जिला प्रशासन गाड़ियों को खरीदने में पूरा जोश दिखाती है, लेकिन रख-रखाव के अभाव में ये सारी गाड़ियां कबाड़ बन चुकी है. इसका जीता जागता उदाहरण देखना है तो डीसी ऑफिस आ जाये. डीसी ऑफिस में तीन ऐसी गाड़ियां कबाड़ बनकर पड़ी हुई है, जिसका इस्तेमाल जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नहीं किया जाता है यह हर दिन सुबह से रात तक पड़ा हुआ रहता है. उसकी हालात बदतर होती जा रही है, लेकिन इसका इस्तेमाल तक नहीं हो पाता है. प्रशासन कारपोरेट से लेती है गाड़ियां जिला प्रशासन की ओर से कारपोरेट घराने से किसी तरह का इस्तेमाल करने के लिए गाड़ियां लेती आयी है. लेकिन अपनी गाड़ियों को ठीक नहीं किया जाता है और न ही इसका मेंटेनेंस किया जाता है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर को अगर देखा जाये तो सारी गाड़ियां दस से पंद्रह साल पुरानी ही है, जिसका ऐसा हाल बना दिया गया है कि यह चल नहीं पाता है. सर्किट हाउस में पड़ा है नया इंडिगोनया एक इंडिगो कार सर्किट हाउस में पड़ा हुआ है. जेएच 01टी-9900 नंबर की इंडिको कार को एक वरीय पदाधिकारी को आते जाते देखा जाता था, लेकिन यह गाड़ी भी बेकार पड़ी हुई है. कबाड़ के रुप में यह विकसित हो चुका है. इसके बारे में सर्किट हाउस के अधिकारी भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. कुछ नहीं तो 15 साल लाइफ होती है गाड़ी की : डीटीओजिला परिवहन पदाधिकारी एस बारला ने बताया कि कुछ नहीं तो 15 साल एक गाड़ी की लाइफ तो होती ही है. लिहाजा, कोई भी गाड़ी का फिटनेस 15 साल के बाद फिर से रिन्यूअल कराना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें