जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज प्रबंधन ने करीब 50 विद्यार्थियों को इंटर का परीक्षा फार्म भरने से रोक दिया है. इसे लेकर गुरुवार को संबंधित छात्रों के अलावा सर्वदलीय छात्र संघ के प्रतिनिधि व अभिभावकों ने कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की.
बावजूद छात्रों की उपस्थिति कम होने से उन्हें परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं मिल सकी. प्राचार्य से मिलकर संघ के संजीव आचार्या व राकेश साहू ने 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले कुछ विद्यार्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर फार्म भरने की अनुमति दिये जाने की बात कही. साथ ही बताया कि अब भी कुछ विद्यार्थी हैं, जो चिकित्सकीय कारणों से उपस्थिति कम होने की बात कह रहे हैं. बावजूद उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है. इस पर कॉलेज के प्राचार्य एके मिश्र ने अपना पक्ष स्पष्ट किया, उसके बाद छात्र व प्रतिनिधि वहां से लौट गये.
विद्यार्थी की तबीयत खराब होने पर उपस्थिति में छूट दी जाती है. इसके लिए विद्यार्थी को कॉलेज लौटने के तुरंत बाद मेडिकल सर्टिफिकेट देकर छुट्टी स्वीकृत करानी होती है. पहले 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वालों को परीक्षा फार्म भरने से रोका गया था. बाद में अभिभावकों के साथ बैठक कर एक इकरारनामा लिया गया और 50 से 74 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को फार्म भरने की अनुमति दी गयी.
एके मिश्र ,प्राचार्य, केएमपीएम इंटर कॉलेज