एक दर्जन मामलों का आरोपी गिरफ्तार फोटो 18 जीएमएच 8 ( गिरफ्तार आरोपियों के साथ जानकारी देते हुए एसडीपीओ केवी रमण), 9 (जब्त पिस्तौल व गोली)गम्हरिया बाजार में किया था हंगामाआदित्यपुर. पुलिस ने एक दर्जन आपराधिक मामलों का आरोपी बोलायडीह (गम्हरिया) निवासी विमल डे उर्फ बप्पा व उसके साथी सुजय समादार उर्फ टपोरी को गिरफ्तार किया. विमल की कमर से एक अवैध लोडेड देसी पिस्तौल व टपोरी के पैंट की जेब से एक जिंदा गोली बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ धारा 25 (वनए)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 16/16 दर्ज किया गया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ केवी रमण ने बताया कि दोनों ने शनिवार को गम्हरिया बाजार में रंगदारी के लिए हंगामा करते हुए बाजार बंद करवा दिया था. रविवार की रात करीब 9.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि दोनों भालोटिया रोड में गर्ल्स स्कूल के गेट के पास बैठा है आैर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस जब वहां पहुंची तो दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों कुख्यात अपराधी रहे हैं. दोनों दो माह पूर्व जेल से बाहर आये हैं. वे गम्हरिया में भाड़े के मकान में रहते हैं. छापामारी में आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, पुअनि चंद्रभूषण, प्रेमचंद्र आर्य, सअनि अशोक सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.पूर्व से दर्ज 12 मामलेश्री रमण ने बताया कि विमल डे के खिलाफ आर्म्स एक्ट, हाफ मर्डर व रंगदारी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में तीन साल का सजायाफ्ता है. वह हाइकोर्ट में अपील बेल पर बाहर आया था.
Advertisement
एक दर्जन मामलों का आरोपी गिरफ्तार
एक दर्जन मामलों का आरोपी गिरफ्तार फोटो 18 जीएमएच 8 ( गिरफ्तार आरोपियों के साथ जानकारी देते हुए एसडीपीओ केवी रमण), 9 (जब्त पिस्तौल व गोली)गम्हरिया बाजार में किया था हंगामाआदित्यपुर. पुलिस ने एक दर्जन आपराधिक मामलों का आरोपी बोलायडीह (गम्हरिया) निवासी विमल डे उर्फ बप्पा व उसके साथी सुजय समादार उर्फ टपोरी को गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement