नौ हजार का होगा एक मेडलकेयू : फरवरी के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह संभव (फ्लैग)- गोल्ड मेंडल में होगा दो ग्राम सोना, 50 ग्राम चांदी प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित है. समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. दिल्ली से अधिकारिक पत्र प्राप्त होते ही विवि की ओर से तिथि घोषित होगी. समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है. समारोह को लेकर कुल 65 गोल्ड मेडल तैयार किये जा रहे हैं. इस बार गोल्ड मेडल में असली सोना व चांदी का उपयोग किया जायेगा. सोना 2 ग्राम व चांदी 50 ग्राम रहेगी. प्रति मेडल की लागत लगभग 9 हजार होगी. दीक्षांत समारोह में 2013 व 14 सत्र के टॉपर शामिल होंगे.विवि परिसर में भव्य पंडाल का होगा निर्माणद्वितीय दीक्षांत समारोह के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण होगा. जिसमें चारों तरफ गुब्बारे लगाये जायेंगे. इसमें करीब एक हजार कुर्सियां लगेंगी. गॉउन की भी अलग से दुकान लगेगी जहां से विद्यार्थी खरीद कर अपना प्रमाणपत्र लेंगे………पिछले दीक्षांत समारोह के तुलना में इस बार समारोह को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. दो-तीन दिन में समारोह की तिथि घोषित कर दी जायेगी.-डॉ गंगा प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विवि————————————रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन ऑफ केयू संघ का गठनप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक व प्रोफेसरों ने सोमवार को डॉ एसएनएम टोपनो के आवास पर एक बैठक की. सर्वसम्मति से रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान विश्वविद्यालय संघ का गठन किया गया. डॉ टोपनो ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर व कर्मियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए इसका संघ का गठन किया गया है. 21 जनवरी को टाटा कॉलेज परिसर में एक बैठक होगी जहां संघ के पदाधिकारी,उद्देश्य, संविधान पर विशेष चर्चा होगी. बैठक में डॉ जनेश्वर सिंह के अलावा कई सेवानिवृत्त प्रोफेसर उपस्थित थे.————-बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा आरंभतसवीर : 18 सीबीएस 12 व 13- गर्डेनिंग की परीक्षा में शामिल बीएड छात्र व सिलाईनिंग की परीक्षा देते छात्राप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड कॉलेजों में सोमवार से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हुई. महिला कॉलेज और टाटा कॉलेज की परीक्षा कॉलेज में ही ली गयी. चाईबासा महिला कॉलेज व टाटा कॉलेज के 197 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. पहले दिन गर्डेनिंग व सिलाई की परीक्षा हुई. बुधवार को परीक्षा पूर्ण होगी………….तसवीर : 18 सीबीएस 14- यात्री वाहन में होकर परीक्षा देने पहुंचे बीएड छात्रदुर्घटना में हाथ-पांव टूटा, फिर भी पहुंचा परीक्षा देनेचाईबासा. टाटा कॉलेज के बीएड छात्र सुशांत पाईंग की कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में हाथ, पैर टूट गया था. लेकिन उसने हौसला नहीं हारा और प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल होने कॉलेज पहुंचा……………….बॉटनी : चार शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत कियाचाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में सोमवार को पीएचडी मिड सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बॉटनी में शोध कर रहे चार शोधार्थियों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसमें दारा सिंह गुप्ता (गाइड डॉ एमआर सिन्हा), संगीता होरो (गाइड डॉ सालोनी टोपनो), मीनू कुमारी (गाइड के शुक्ला), विक्रम सिंह (डॉ विष्णु शंकर सिन्हा) शामिल थे. मौके पर बॉटनी के पूर्व एचओडी डॉ निर्मला शुक्ला के अलावा कई प्राेफेसर उपस्थित थे……………..तसवीर : 18 सीबीएस 15- परीक्षा में शामिल शोधार्थीकॉमर्स: 36 पीएचडी शोधार्थियों ने दी परीक्षाचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को कॉमर्स में पीएचडी कर रहे शोधार्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें 36 शोधार्थियों की रीसर्च मैथोलॉजी विषय पर परीक्षा ली गयी. यह परीक्षा पीएचडी कोर्स वर्क के बाद शोध कर रहे शोधार्थियों की ली जाती है. परीक्षा में कॉमर्स के डीन डॉ महेश्वर यादव व अन्य शामिल थे……………कॉलेजों को डाटा अपलोड करने का का निर्दशचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सभी कॉलेजों को वर्ष 2015-16 का डाटा एआइएसएचइ (ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन) में अपलोड करने का निर्देश दिया है. प्रबंधन ने सभी कॉलेजों को इसे सख्ती से पालन करने की बात कही तथा हर हाल अपना डाटा समय पर अपलोड करने को कहा है………….तसवीर : 18 सीबीएस 16- कैरियर काउंसिलिंग में उपस्थित विद्यार्थीटाटा कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंगचाईबासा. टाटा कॉलेज में सोमवार को ड्रीम संस्था (ओड़िशा) की ओर से कैरियर काउंसेलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा कॉलेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित जानकारी दी गयी. जिसमें बीटेक, एमबीए, डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, नर्सिंग कोर्स से जुड़े लोग शामिल हुए. मौके पर टाटा कॉलेज की प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई, एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर प्रो अरविंद प्रमाणिक, संस्था के को- ऑर्डिनेटर सोमरंजन दास आदि उपस्थित थे…………..आज आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे केयू के शिक्षक चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शिक्षक, शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तरकर्मी मंगलवार को एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे. झारखंड के सभी विवि के प्रोफेसर व शिक्षक समस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र के साथ मंगलवार को राजभवन परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. कोल्हान विवि के टाकू के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. शिक्षकों के धरना पर जाने से कॉलेजों में पढ़ाई बाधित हो सकती है. इस धरना में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ कोल्हान विवि के कार्यकर्ता भी समर्थन करेंगे……….मुख्य मांगे- सातवें वेतनमान की पुनरीक्षण समिति का गठन-पांचवे एवं छठे वेतनमान के बकाये का भुगतान- चतुर्थ लंबित प्रोन्नतियां एवं वेतन निर्धारण-विवि की स्वायतता बरकरार रखी जाये-2008 के शिक्षकों को प्रोन्नति-गुमला के शहीद प्राचार्य के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा- विवि में कल्याण कोष की स्थापनाकोट‘सभी प्रोफेसर, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी 11 सूत्री मांगो को लेकर राजभवन परिसर में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करेंगे. कोल्हान विवि के सभी शिक्षक इसे लेकर एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे.-प्रो रणविजय कुमार, सचिव, टाकू
BREAKING NEWS
Advertisement
नौ हजार का होगा एक मेडल
नौ हजार का होगा एक मेडलकेयू : फरवरी के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह संभव (फ्लैग)- गोल्ड मेंडल में होगा दो ग्राम सोना, 50 ग्राम चांदी प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित है. समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. दिल्ली से अधिकारिक पत्र प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement