उर्दू राष्ट्रीय एकता की प्रतीक : डॉ जकरिया (मानगाे 1, 2, 3, 4)- समाजसेवी मुफीदुज्जमां काे शांति दूत अवार्ड उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजाकिरनगर चाैक स्थित अजीमाबाद न्यूज सेंटर में उर्दू अखबारात के दाे साै साल पूरे हाेने पर रविवार को शहर के बुद्धिजीवियाें की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि काे-अॉपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी, विशिष्ट अतिथि रुहानी मर्कज के अध्यक्ष हसन रिजवी, डॉ माेहम्मद जकरिया, आसिफ महमूद उपस्थित थे. अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अजीमाबादी ने की. डॉ माेहम्मद जकरिया ने कहा क उर्दू राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है. उर्दू के विकास के लिए उसे राेजी- राेटी के साथ भी जाेड़ना जरूरी है. हसन रिजवी, आसिफ महमूद ने उर्दू को बढ़ावा देने पर जोर दिया. मुख्य अतिथि एसएस रजी ने अधिक से अधिक उर्दू पुस्तकों के प्रकाशन पर बल दिया. प्राेग्राम का संचालन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के जावेद अख्तर अंसारी ने किया. मौके पर प्राेफेसर रिजवान वास्ती, आरिफ इमाम, हसन इमाम मलिक, रिजवान आैरंगाबादी, सैय्यद मंसूर आलम, तनवीर खान, माेहम्मद नूर अहमद, सबीहा शाकिर, खालिद अहमद, माेफीदुज्जमान, कारी शहनवाज, जमशेद, शादाब सहित अन्य माैजूद थे. इस अवसर पर समाजसेवी मुफीदुज्जमां काे शांति का दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
उर्दू राष्ट्रीय एकता की प्रतीक : डॉ जकरिया (मानगो 1, 2, 3, 4)
उर्दू राष्ट्रीय एकता की प्रतीक : डॉ जकरिया (मानगाे 1, 2, 3, 4)- समाजसेवी मुफीदुज्जमां काे शांति दूत अवार्ड उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजाकिरनगर चाैक स्थित अजीमाबाद न्यूज सेंटर में उर्दू अखबारात के दाे साै साल पूरे हाेने पर रविवार को शहर के बुद्धिजीवियाें की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि काे-अॉपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement