22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉक शो:::: एमजीएम : बदहाल मशीनें

टॉक शो:::: एमजीएम : बदहाल मशीनें हेडिंग::::उपकरण रहते जनता परेशान क्यों, जांच हो कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) में लाखों के उपकरण और ऑपरेशन थियेटर तक बेकार पड़े हैं. गरीब देश और गरीब प्रदेश की जनता के साथ इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है? संसाधनों की कमी में […]

टॉक शो:::: एमजीएम : बदहाल मशीनें हेडिंग::::उपकरण रहते जनता परेशान क्यों, जांच हो कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (एमजीएम) में लाखों के उपकरण और ऑपरेशन थियेटर तक बेकार पड़े हैं. गरीब देश और गरीब प्रदेश की जनता के साथ इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है? संसाधनों की कमी में इलाज प्रभावित हो, तो अफसोस होता है, लेकिन संसाधनों की उपलब्धता के बीच लोगों की जिंदगी और मौत का फासला कम होता रहे, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहरवासियों से इस मुद्दे पर बातचीत की. उनमें आक्रोश था. उनका कहना था कि सुविधाएं होने के बावजूद उनका फायदा मरीजों को न मिले, तो जनता के पैसे का दुरुपयोग है. सरकार को इसकी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश: ——————-यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. जनता के पैसे की बर्बादी है. जरूरी है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो. मशीनों को चालू करवाया जाये. -आशीष, ग्वालाबस्ती से नागरिकों की सेहत की रक्षा के लिए लायी गयी मशीनों का दुरुपयोग हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. शासन को भी इस लापरवाही पर गंभीर होना होगा. -एलपी सिंह, इंदिरा नगर से अस्पताल में संसाधन होने के बावजूद, इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. यह गलत बात है. यह हमारे पैसों की बर्बादी है. जरूरी है कि आला अधिकारी इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाएं. -प्रेम, बिरसानगर मार्केट से इन मशीनों के उपयोग नहीं होने के कारण लोगों को बाहर इलाज करवाना पड़ता है. आखिर ये मशीनें क्यों इस्तेमाल में नहीं आ रही हैं, इसकी जांच करायी जानी चाहिए. -सुलेखा सिंह, चिन्मया विद्यालय के पास से वरीय अधिकारी मामले की जांच करें व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. साथ ही इन मशीनों का उपयोग शुरू किया जाये, ताकि लोगों को फायदा मिले. -धर्मेश कुमार, गर्मनाला से यह सही नहीं है कि इतनी महंगी मशीनें इस्तेमाल न होने के कारण बेकार पड़ी रहें. जरूरी है कि कैसे इन मशीनों को इस्तेमाल में लाया जाये, यह कवायद शुरू हो. -सरस्वती गोराई, एमजीएम के पास से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें