झारखंड विरोधी एसडीओ को भगायेंगे, संस्कृति पर चोट बरदाश्त नहीं : साधुचरण (नाम से है)- मुर्गा या काड़ा लड़ाई नहीं हो सकता है, तो डॉग शो पर भी प्रतिबंध लगे – कुत्तों को बांधने वाले पर भी हो कार्रवाई- कार्रवाई नहीं हुई, तो एसडीओ के घर में लड़ायेंगे मुर्गावरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसडीओ की ओर से मुर्गा लड़ाई कराने को लेकर जारी नोटिस पर ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने एसडीओ पर हमला बोल दिया है. विधायक ने कहा कि एसडीओ झारखंड विरोधी हैं. उन्हें झारखंड में पदाधिकारी बनने का हक नहीं है. ऐसे पदाधिकारी को भगाया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि वे कागज पर विधायक नहीं बने हैं. वे आंदोलनकारी हैं. उनको समझना चाहिए कि कैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. मुर्गा लड़ाई या काड़ा लड़ाई नहीं होगा, तो क्या सिर्फ डॉग शो होगा. डॉग शो में कुत्तों के गले में पट्टा लगाकर घुमाना पशु क्रुरता नहीं था. इतनी गौ हत्याएं हो रही हैं, उसे रोकने के लिए एसडीओ आगे क्यों नहीं आ रहे हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री और उपायुक्त को कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा. सड़क पर उतरेंगे और एसडीओ के घर में जाकर मुर्गा लड़ाई करायेंगे, फिर देखेंगे कौन रोकता है. झारखंड की कला, संस्कृति और परंपरा से खिलवाड़ किसी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. आज मुर्गा लड़ाई बोल रहे हैं, कल छठ मनाने से मना कर देंगेश्री महतो ने कहा कि यह संस्कृति पर चोट है. आज मुर्गा लड़ाई पर रोक लगायी जा रही है, कल बोलेंगे मकर संक्रांति व छठ नहीं होना चाहिए, क्योंकि नदी में गंदगी होती है. ऐसा किसी हाल में नहीं चलेगा. उनको मालूम चलना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं. शहर में इतना अतिक्रमण हो गया, उनको क्यों नहीं हटाया. सिर्फ जनविरोधी काम में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड विरोधी एसडीओ को भगायेंगे, संस्कृति पर चोट बरदाश्त नहीं : साधुचरण (नाम से है)
झारखंड विरोधी एसडीओ को भगायेंगे, संस्कृति पर चोट बरदाश्त नहीं : साधुचरण (नाम से है)- मुर्गा या काड़ा लड़ाई नहीं हो सकता है, तो डॉग शो पर भी प्रतिबंध लगे – कुत्तों को बांधने वाले पर भी हो कार्रवाई- कार्रवाई नहीं हुई, तो एसडीओ के घर में लड़ायेंगे मुर्गावरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसडीओ की ओर से मुर्गा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement