28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रा: बैंक में “300 जमा करने पर ही फॉर्म होंगे अपलोड

जमशेदपुर: साकची जामा मसजिद आैर धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में गुरुवार से हज यात्रा-2016 के लिए अॉनलाइन फार्म भरना शुरू हो गया. आठ फरवरी तक आजमीन ए हज का फॉर्म भरा जायेगा. पहले दिन सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण एक भी फॉर्म नहीं भरा जा सका. इसे लेकर साकची जामा मसजिद हज कार्यालय ने रांची […]

जमशेदपुर: साकची जामा मसजिद आैर धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम में गुरुवार से हज यात्रा-2016 के लिए अॉनलाइन फार्म भरना शुरू हो गया. आठ फरवरी तक आजमीन ए हज का फॉर्म भरा जायेगा. पहले दिन सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण एक भी फॉर्म नहीं भरा जा सका. इसे लेकर साकची जामा मसजिद हज कार्यालय ने रांची कार्यालय में संपर्क किया. रांची ने भी यही परेशानी बतायी. इस मामले में मुंबई हज कमेटी से संपर्क किया जा रहा है.
एक-दाे दिनाें में स्थिति में सुधार की गुंजाइश है. साकची हज कमेटी के आफाक हैदर ने अपील की है कि फॉर्म भरने वाले कार्यालय से निबंधन शुल्क (300 रुपये) की पेइंग स्लिप प्राप्त कर लें. उक्त स्लिप स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की शाखा में जमा करायें. वहां से मिलनेवाली पावती स्लीप काे अॉनलाइन आवेदन के साथ अपलाेड करना अनिवार्य है. साकची में फाॅर्म भरने के काम में हाजी शकील अहमद, हाजी महमूद अंसारी, अब्दुल राफे अति, हाजी जमाल, रियाज शरीफ सहित अन्य कर रहे हैं. तिलावत ए कुरान के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया.
फैजुल उलूम मक्का मसजिद के हज खिदमात सेंटर का उदघाटन हाजी एेनुद्दीन खान की अध्यक्षता में किया गया. पहले दिन 64 आजमीन ए हज ने फॉर्म अपलाेड किया, जबकि 47 ने निबंधित कराया. मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि कुरान की तिलावत मक्का मसजिद के इमाम हाफिज फहीम अख्तर ने की, इसके बाद कीताडीह के इमाम कारी इसहाक अंजूम अाैर कारी मुश्ताक अहमद ने नात ए पाक पेश की. हज पर तकरीर मौलाना सलाउद्दीन ने की.

हाजी माेख्तार ने बताया कि फैजुल उलूम हज खिदमात सेेंटर कार्यलय में आठ फरवरी तक हर दिन सुबह 9-12 आैर शाम 4-6 बजे तक फाॅर्म भरे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें