28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपीपी मोड पर कांड्रा-नामकुम लाइन

आदित्यपुर. कांड्रा से नामकुम (रांची) के बीच रेल लाइन बनाने की परियोजना वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृत हो चुकी है. रेलवे के पास कोष के अभाव में यह काम शुरू नहीं हुआ है. वैसे इसका सर्वे कराने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार इस परियोजना को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में पूरा करने […]

आदित्यपुर. कांड्रा से नामकुम (रांची) के बीच रेल लाइन बनाने की परियोजना वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृत हो चुकी है. रेलवे के पास कोष के अभाव में यह काम शुरू नहीं हुआ है. वैसे इसका सर्वे कराने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार इस परियोजना को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में पूरा करने में काम कर रही है.

उक्त जानकारी जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने आदित्यपुर में दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में करीब 250 मामले उठा चुके हैं. जिनमें से कई पर अमल हो चुका है. उन्होंने रेल के अलावा सड़क, वायु व जल परिवहन से संबंधित मांग सदन के पटल पर रखी है. चांडिल से बांधवान व पटमदा होते हुए झाड़ग्राम तक व बहरागोड़ा से चाकुलिया होते हुए बांगड़ीपोशी तक रेल लाइन तथा टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन को बालासोर तक जोड़ने तथा इसे पदामपहाड़ से सुबह साढ़े चार बजे खोलने का प्रस्ताव उन्होंने दिया है. जिससे करीब 40 हजार कामगारों को सुविधा होगी. टाटानगर से जयनगर व टाटानगर से जोधपुर तक रेल सेवा व जयपुर के लिए धनबाद होकर जाने वाली 4 ट्रेनों में से दो को टाटानगर होकर ले जाने का प्रस्ताव उन्होंने रेल मंत्रालय को दिया है.

दूरंतों का पूरे देश में 36 ठहराव हुआ : सांसद श्री महतो ने बताया कि उनकी मांग पर ही हावड़ा-पूणे दूरंतो ट्रेन को टाटानगर में यात्रियों के लिए ठहराव किया गया. रेलवे बोर्ड को उनका सुझाव इतना पसंद आया कि इसे पूरे देश में लागू करते हुए 23 दुरंतों को 36 और जगहों पर ठहराव का निर्णय लिया गया. इससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा, क्योंकि इससे पहले इन स्थानों पर इस ट्रेन का सिर्फ तकनीकी कारणों से स्टॉपेज था. यात्रियों को टिकट नहीं दी जाती थी.

कांड्रा में बने एयरपोर्ट : श्री महतो ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कांड्रा के पास एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाये. इसके लिए यहां पर्याप्त वनभूमि है. नियमानुसार चाकुलिया एयरपोर्ट की भूमि वन विभाग को हस्तांतरित किया जाये.

पीएम से बड़े उद्योग लगाने की मांग

सांसद श्री महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों की टाटा मोटर्स पर निर्भरता समाप्त करने के लिए यहां ट्रैक्टर आदि का बड़ा उद्योग लगाने की मांग की है. जमीन की आवश्यकता बंद पड़ी बड़ी कंपनियों से पूरा करने व मनोहरपुर में बड़ा स्टील कारखाना खोलने का भी प्रस्ताव उन्होंने दिया है.

एनएच 33 के कई प्रस्ताव स्वीकृत हुए

सांसद श्री महतो द्वारा एनएच के विकास की दिशा में दिये गये कई प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं. एनएच 33 पर कई जगह आरसीसी बनाने तथा बहरागोड़ा से क्योंझर व बारीपादा होते हुए संबलपुर तक की सड़क को फोरलेन बनाने का काम स्वीकृत हुआ. यह काम एलएंडटी को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें