बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज (मनमोहन)झारखंड राज्य बार काउंसिल ने दी हरी झंडी ( फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर झारखंड राज्य बार काउंसिल ने जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के चुनाव काे हरी झंडी दे दी है. नयी कमेटी का चुनाव सत्र 2016-18 के लिए हाेगा. चुनाव संबंधी सूचना मिलते ही जमशेदपुर काेर्ट में सरगर्मी तेज हाे गयी है. जमशेदपुर बार एसाेसिएशन का चुनाव दाे साल पहले हुआ था. वर्तमान में कमेटी के अध्यक्ष एमपी बनर्जी आैर महासचिव अनिल कुमार तिवारी हैं. पिछले दिनाें जमशेदपुर बार एसाेसिएशन के पदाधिकारियाें में विवाद हाे जाने के कारण 11 सदस्याें ने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा अध्यक्ष काे साैंप दिया था. अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए इस मामले की जानकारी प्रदेश कमेटी काे भेज दी थी. इसके बाद प्रदेश काउंसिल ने चुनाव कराये जाने काे ही बेहतर विकल्प समझा आैर इसका ऐलान कर दिया. इस्तीफा देनेवाले सदस्य माेहम्मद कासिम, संजीव रंजन बरियार, अजय सिंह राठाैर, संजीव कुमार, अक्षय झा, जनमंजय सिंह, पुष्पा कुमारी, पूनम कुमारी, जय प्रकाश भगत व एनके सिंह.कोट : – झारखंड राज्य बार कौंसिल की ओर से चुनाव कराने को हरी झंडी मिलना अच्छा संदेश है. चुनाव प्रक्रिया को कराने के लिए कमेटी गठन करने का काम भी शुरू कर देना चाहिए. मो. कासिम,पूर्व उपाध्यक्ष,जमशेदपुर बार एसोसिएशन .- झारखंड राज्य बार कौंसिल ने चुनाव की हरी झंडी दे दी है. अागामी चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जाये.अजय सिंह राठौर,पूर्व संयुक्त सचिव,जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव कराने की घोषणा हो चुकी है. बार चुनाव नियमानुसार हो तथा कोई भी फैसला अधिवक्ताओं के हित में हो. संजीव रंजन बरियार,सदस्य,जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव कराने को लेकर सचिव और अध्यक्ष जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करें ताकि जल्द से जल्द चुनाव की तिथि की घोषणा हो. संजीव कुमार,सदस्य,जमशेदपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव जल्द से जल्द जीबी कॉल कर,कमेटी के तीन सदस्यों का नाम झारखंड राज्य बार कौसिंल को दें ताकि चुनाव जल्द से जल्द हो. अक्षय झा,सदस्य,जमशेदपुर बार एसोसिएशन.बार चुनाव में पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए. साथ ही पदाधिकारी चुनाव की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करें. जनमंजय सिंह,सदस्य,जमशेदपुर बार एसोसिएशन ————————–लिखित जानकारी नहीं है : महासचिव जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें झारखंड राज्य बार कौंसिल के आदेश का कोई भी लिखित आदेश नहीं मिला है. पत्र मिलने के बाद चुनाव प्रक्रिया फौरन शुरू कर दी जायेगी.
Advertisement
बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज (मनमोहन)
बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज (मनमोहन)झारखंड राज्य बार काउंसिल ने दी हरी झंडी ( फ्लैग)संवाददाता,जमशेदपुर झारखंड राज्य बार काउंसिल ने जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के चुनाव काे हरी झंडी दे दी है. नयी कमेटी का चुनाव सत्र 2016-18 के लिए हाेगा. चुनाव संबंधी सूचना मिलते ही जमशेदपुर काेर्ट में सरगर्मी तेज हाे गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement