अधीक्षण अभियंता के साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष, सदस्य ने बैठक की
जमीन मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा
सरजामदा सब स्टेशन निर्माण पर ठेकेदार को फटकार
जमशेदपुरः बागबेड़ा इलाके में यदि जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध करायी जाती है, तो वहां सब स्टेशन बनने का काम तुरंत आरंभ कर दिया जायेगा. यह बात विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने कही. वह आदित्यपुर स्थित कार्यालय में विद्युत संकट पर बैठक कर रहे थे. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, पर्षद सदस्य सपन कुमार मजूमदार व अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने सरजामदा विद्युत सब स्टेशन के निर्माण की धीमी गति के लिए ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही शीघ्र काम पूरा करने का आदेश दिया.
बागबेड़ा में लो वोल्टेज की समस्या
बैठक में बागबेड़ा और आस-पास की दर्जनों बस्तियों में लोड शेडिंग होने व लो वोल्टेज की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से उठा. इसी पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि जमीन मिली, तो बागबेड़ा में नया पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा.