जमशेदपुर : आप सभी सर्वेलांस में हैं, गलत करेंगे तो पता चल जायेगा. इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे पूर्वी सिंहभूम जिले की छवि खराब हो. उक्त बातें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व सिटी एसपी चंदन झा ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को कही. 19 जनवरी को होने वाले जिला परिषद अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सोमवार को हुई बैठक में 27 में से 26 (अर्जुन पूर्ति नहीं आ सके) जिला परिषद सदस्य शामिल हुए.
Advertisement
आप सर्विलांस में हैं, ऐसा न करें कि जिले की छवि बिगड़े
जमशेदपुर : आप सभी सर्वेलांस में हैं, गलत करेंगे तो पता चल जायेगा. इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे पूर्वी सिंहभूम जिले की छवि खराब हो. उक्त बातें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व सिटी एसपी चंदन झा ने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को कही. 19 जनवरी को होने वाले जिला परिषद अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष […]
इसमें एडीसी सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा मौजूद थे. जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त ने बताया कि अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव के लिए किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं लेना है. प्रभात खबर में प्रकाशित में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हार्स ट्रेडिंग होने से संबंधित प्रकाशित समाचार को लेकर सरकार की अोर से आये दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए सदस्यों को किसी को धमकी नहीं देने,
प्रलोभन नहीं देने की बात कही गयी अौर शिकायत मिलने अौर पुष्टि होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बैठक में सदस्यों को बताया गया कि पंचायत चुनाव साफ-सुथरे अौर निष्पक्ष तरीके से हुए हैं, इस लिए अंतिम में आकर कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे जिले की बदनामी हो.
अगर ऐसी शिकायत आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी अौर सदस्यता समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के चुनाव की शिड्यूल की प्रति दी गयी अौर बताया गया कि एक सेट में नामांकन करना है अौर नामांकन फार्म निशुल्क मिलेगा.
एक प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक अौर एक समर्थक रहेंगे तो सदस्य ही होंगे. साथ ही एक प्रस्तावक व समर्थक एक ही प्रत्याशी के प्रस्तावक-समर्थक बनेंगे. सदस्य वोट देने के लिए संबंधित प्रत्याशी के नाम के आगे क्रास का निशान पेन से लगायेंगे.
एक से ज्यादा स्थान पर क्रास करने से वोट रद्द हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement