23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे हाई स्कूल 84 बैच ने मनायी पिकनिक (84 बैच पिकनिक नाम से फोटो है)

रेलवे हाई स्कूल 84 बैच ने मनायी पिकनिक (84 बैच पिकनिक नाम से फोटो है)जमशेदपुर. एसइ रेलवे हाइ स्कूल के 1984 के पास आउट छात्राें ने 32 साल बाद एकत्र हाेकर जुबिली पार्क में सपरिवार पिकनिक मनायी. इस दाैरान स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक आरएन सिंह, झुरी सर के अलावा छात्राें में अनिल कुमार सिंह, अभिमन्यू […]

रेलवे हाई स्कूल 84 बैच ने मनायी पिकनिक (84 बैच पिकनिक नाम से फोटो है)जमशेदपुर. एसइ रेलवे हाइ स्कूल के 1984 के पास आउट छात्राें ने 32 साल बाद एकत्र हाेकर जुबिली पार्क में सपरिवार पिकनिक मनायी. इस दाैरान स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक आरएन सिंह, झुरी सर के अलावा छात्राें में अनिल कुमार सिंह, अभिमन्यू सिंह, पूनम पांडेय, संजीव कुमार, अभिराम पात्राे, अशाेक प्रियदर्शी, अशाेक भगत, राजेंद्र कुमार, चरणदास, बीरेंद्र सिंह, अनूप चाैबे, मनाेज कुमार, आनंद, रवि प्रकाश, बीएमके मुरली, किरण सिंह, नीरज संदवार, प्रभात, प्रमाेद, राजकिशाेर, रीता, कैलाश, जितेंद्र, नवीन, रामबचन, सचिदानंद, सुरेश कुमार, एमवीस जानकीराम, प्रभात महाराज समेत काफी साथी सपरिवार एकत्र हुए. खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयाेजित किये गये. लंबे अरसे के बाद मिलने पर सभी ने अपने-अपने परिचय एक-दूसरे काे दिया. सामूहिक भाेज व फिर अगले साल मिलने का वायदा कर अपने-अपने घराें की आेर लाैटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें