21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 को तय होगा ग्रेटर जमशेदपुर का क्षेत्र

18 को तय होगा ग्रेटर जमशेदपुर का क्षेत्र फ्लैग ::: वर्ष 2027 को देखकर तैयार हो रहा मास्टर प्लान, खर्च होंगे करीब 56 लाख रुपये संवाददाता, जमशेदपुर ग्रेटर जमशेदपुर में कौन-कौन एरिया शामिल होंगे या हटेंगे. यह निर्णय 18 डीसी अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में होने वाली स्टेरिंग कमेटी की बैठक में तय होगा. ज्ञात […]

18 को तय होगा ग्रेटर जमशेदपुर का क्षेत्र फ्लैग ::: वर्ष 2027 को देखकर तैयार हो रहा मास्टर प्लान, खर्च होंगे करीब 56 लाख रुपये संवाददाता, जमशेदपुर ग्रेटर जमशेदपुर में कौन-कौन एरिया शामिल होंगे या हटेंगे. यह निर्णय 18 डीसी अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में होने वाली स्टेरिंग कमेटी की बैठक में तय होगा. ज्ञात हाे कि चार माह पूर्व ग्रेटर जमशेदपुर में अन्य एरिया को जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी थी. वर्तमान में मास्टर प्लान 150 वर्ग किलोमीटर रकवा का है. नये प्रस्ताव में एरिया को बढ़ाकर 209 किलोमीटर तक करने की योजना प्रस्तावित है. जिसमें परामर्शी अमेरिकी कंपनी सुपीरियर ग्लोबल ग्रेटर जमशेदपुर में जुड़े 59 वर्ग किलोमीटर में फैले नये इलाकों का सर्वे कर क्षेत्र के विकास की योजना तैयार करेगी. नये मास्टर प्लान में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और अन्य आधारभूत संरचना तैयार किये जायेंगे. मास्टर प्लान वर्ष 2027 को अनुरूप बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 59 लाख रुपये रहेगी. प्रस्तावित एरिया एक नजर में बागबेड़ा, सरजामदा, घाघीडीह, परसुडीह, करनडीह, सुंदरनगर, खैरबनी, छोटा गोविंदपुर, धानचट्टानी, मनीफीटा, पोखारी, दोमुहानी, कपाली से तुरियाबेड़ा का एरिया, गम्हरिया, सीतारामपुर डैम, कांड्रा, बालीगुमा, भिलाई पहाड़ी, देवघर, डांगा, बेलाजुड़ी तक का एरिया. ——————————–सर्किट हाउस : बबुआजी दुकानदार को नोटिस सर्किट हाउस एरिया स्थित बबुआ जी दुकानदार को एसडीओ आलोक कुमार ने तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. नोटिस में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. सर्किट हाउस एरिया में बबुआ जी कई अरसे से दुकान संचालित करते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें