28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष से उपजी कविता असाधारण होती है : शांति सुमन

संघर्ष से उपजी कविता असाधारण होती है : शांति सुमन(फोटो आयी होगी)अशोक शुभदर्शी के काव्य संग्रह ‘रैंप पर’ का हुआ लोकार्पणलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसंघर्ष से उपजी कविता असाधारण होती है. अशोक शुभदर्शी असाधारण कवि हैं तथा उनका कविता संग्रह ‘रैंप पर’ हिंदी जगत को प्रभावित करेगा. उक्त बातें प्रख्यात कवयित्री डॉ शांति सुमन ने कहीं. […]

संघर्ष से उपजी कविता असाधारण होती है : शांति सुमन(फोटो आयी होगी)अशोक शुभदर्शी के काव्य संग्रह ‘रैंप पर’ का हुआ लोकार्पणलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसंघर्ष से उपजी कविता असाधारण होती है. अशोक शुभदर्शी असाधारण कवि हैं तथा उनका कविता संग्रह ‘रैंप पर’ हिंदी जगत को प्रभावित करेगा. उक्त बातें प्रख्यात कवयित्री डॉ शांति सुमन ने कहीं. वे शनिवार शाम श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में अशोक शुभदर्शी के काव्य संग्रह ‘रैंप पर’ के लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं.साहित्य सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह में इससे पहले उन्होंने सभाध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि हरिवल्लभ सिंह आरसी, नंदकुमार उन्मन व आलोचक डॉ सुभाषचंद्र गुप्ता की उपस्थिति में काव्य संग्रह का विधिवत लोकार्पण किया. श्री आरसी ने कवि की कविताओं में व्यवस्था की विसंगतियों पर प्रहार की चर्चा की. इससे पूर्व आगत अतिथियों का संस्था के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद ‘अरुण’ ने स्वागत तथा सचिव अरुणजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें