28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बहुत कुछ सीखने को मिला : आलोक कुमार

शहर में बहुत कुछ सीखने को मिला : अालोक कुमार संवाददाता, जमशेदपुरएसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि शहर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. हर दिन नयी चुनौती के रूप में उन्हें कार्य किया. यहां के नागरिक बहुत जागरूक हैं. अपने स्तर से नागरिक सुविधा के लिए काम किया. सात माह में बनायी अपनी […]

शहर में बहुत कुछ सीखने को मिला : अालोक कुमार संवाददाता, जमशेदपुरएसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि शहर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. हर दिन नयी चुनौती के रूप में उन्हें कार्य किया. यहां के नागरिक बहुत जागरूक हैं. अपने स्तर से नागरिक सुविधा के लिए काम किया. सात माह में बनायी अपनी अलग पहचान निर्वतमान एसडीओ आलोक कुमार ने बीते सात माह में शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटा अपनी पहचान बनायी. 10 जून 2013 को धालभूम एसडीओ के पद पर योगदान देने के बाद उनके नेतृत्व में साकची, बिष्टुपुर बाजार, पुराना कोर्ट परिसर, बिरसानगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जो वर्षों से लंबित था. आलोक कुमार 1990 से लेकर 2000 तक सीबीआइ में सीनियर इंस्पेक्टर थे. साल 2000 में बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित हुए और झारखंड बनने पर कैडर के रूप में झारखंड को चुना. 64 वें एसडीओ होंगे सूरज कुमार धालभूम अनुमंडल के नये एसडीओ सूरज कुमार धालभूम के 64वें एसडीओ होंगे. अब तक धालभूमगढ़ में 63 एसडीओ बन चुके हैं. निर्वतमान एसडीओ आलोक कुमार से संभवत: मंगलावार को प्रभार लेंगे. आलोक कुमार का तबादला कर स्कूली शिक्षा विभाग रांची कर दिया गया है. सूरज कुमार 2013 बैच के आइएएस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें