विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इनवेस्टिगेशन (डीडीआइ) विजय कुमार ने पूरी रिपोर्ट ग्वालियर स्थित आयकर कार्यालय को भेज दी है, जहां से सर्च ऑपरेशन चलाने का वारंट आया था.
Advertisement
शिवहरे कंपनी : 100 करोड़ निवेश के कागजात मिले
जमशेदपुर : आयकर विभाग को शराब सिंडिकेट कंपनी लक्ष्मी नारायण राम स्वरुप शिवहरे कंपनी के राजेंद्रनगर स्थित कार्यालय सह आवास पर की गयी छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कंपनी द्वारा करीब सौ करोड़ रुपये के निवेश और कारोबार का पता चला है. उससे जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. विभाग के डिप्टी डायरेक्टर […]
जमशेदपुर : आयकर विभाग को शराब सिंडिकेट कंपनी लक्ष्मी नारायण राम स्वरुप शिवहरे कंपनी के राजेंद्रनगर स्थित कार्यालय सह आवास पर की गयी छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कंपनी द्वारा करीब सौ करोड़ रुपये के निवेश और कारोबार का पता चला है. उससे जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं.
विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इनवेस्टिगेशन (डीडीआइ) विजय कुमार ने पूरी रिपोर्ट ग्वालियर स्थित आयकर कार्यालय को भेज दी है, जहां से सर्च ऑपरेशन चलाने का वारंट आया था.
छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये पहले ही बरामद हो चुका है.
हर दिन 20 लाख का कारोबार
आयकर विभाग को कई दस्तावेज मिले हैं. बरामद दस्तावेजों में पेंसिल से लिखा हुआ कई आइटम मिला है. कंपनी से जुड़े लोगों से की गयी पूछताछ और बरामद दस्तावेज से पता चला है कि झारखंड में इस कंपनी का 20 लाख रुपये रोजाना का कारोबार था. इस कारोबार को वे लोग सिंडिकेट के माध्यम से संचालित करते थे. इसे लेकर कई कागजात मिले हैं.
कई अघोषित कारोबार का भी पता चला
इस कंपनी के लोगों का झारखंड के अलावा कई राज्यों में कारोबार है. उसके भी सारे दस्तावेज मिले है. इसे लेकर सरकार के साथ किस तरह का समझौता किया जाता था और किस तरह का आदान- प्रदान या लेन- देन था, इसकी भी पुख्ता जानकारी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement