रवींद्र भवन में कलाकारों के संग श्रोताअों ने भी गुनगुनाया रवींद्र संगीतहेडिंग : आमेर प्राणेर मानुष… (फोटो ऋषि) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रवींद्र भवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय रवींद्र संगीत सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. रवींद्र कला मंदिर के मंच पर बांग्लादेश की ख्यातिनाम रवींद्र संगीत कलाकार अदिति महसिन, श्रीकांत आचार्य, शासा घोषाल, श्रेयागुहा ठाकुरता ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति देकर न केवल श्रोत्राअों का मन मोहा, बल्कि उन्हें भी संग-संग गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया. आमेर प्राणेर मानुष…,आनंद धारा बोहेछे भुवने…, आमी तोमारो संगे बेंधेछी आमारो प्राण…, जैसे कई गीत सम्मेलन में सुनने को मिले. इससे पहले सम्मेलन का शुभारंभ टैगोर सोसाइटी के मानद महासचिव आशीष चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रवींद्र संगीत के इस वार्षिक आयोजन का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी को रवींद्र संगीत की बारीकियों की समझ देना तथा उनमें इसके प्रति रुझान पैदा करना है. कहा कि कला व संगीत ही पीढ़ियों को जोड़कर रखती है और टैगोर सोसाइटी के माध्यम से हमारा प्रयास है कि पीढ़ियों तक रवींद्र संगीत की समझ आगे बढ़े. कलाकारों के साथ वाद्ययंत्र में तबला पर विप्लव मंडल, की-बोर्ड पर सुब्रतो मुखर्जी, यशराज पर अंजन बासु तथा मंजिरा में संजीवन आचार्य ने संगत की. 10 जनवरी तक होगा आयोजनआशीष चौधरी ने बताया कि 9 जनवरी को रेजवाना चौधुरी बन्या, मोनोमय भट्टाचार्य, जयति चक्रवर्ती, कमलिनि मुखर्जी अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, अंतिम दिन 10 जनवरी को जमशेदपुर के सुविख्यात रवींद्र संगीत कलाकार चंदना चौधरी, सुरजीत चटर्जी, बांग्लादेश के लायजा अहमद लीजा तथा अजीजुर रहमान तुहिन संगीत पेश करेंगे.
Advertisement
रवींद्र भवन में कलाकारों के संग श्रोताओं ने भी गुनगुनाया रवींद्र संगीत
रवींद्र भवन में कलाकारों के संग श्रोताअों ने भी गुनगुनाया रवींद्र संगीतहेडिंग : आमेर प्राणेर मानुष… (फोटो ऋषि) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रवींद्र भवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय रवींद्र संगीत सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. रवींद्र कला मंदिर के मंच पर बांग्लादेश की ख्यातिनाम रवींद्र संगीत कलाकार अदिति महसिन, श्रीकांत आचार्य, शासा घोषाल, श्रेयागुहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement