जमशेदपुर: आयकर विभाग की टीम ने जमशेदपुर, कोलकाता, दिल्ली में भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले और उनके रिश्तेदारों के करीब 25 परिसरों पर छापा मारा तथा 100 से अधिक बैंक खाते, लॉकर और करीब 20 कंप्यूटर हार्डडिस्क जब्त किए.
आयकर सूत्रों ने कहा, ‘‘हमने पता लगाया कि काले और उनके रिश्तेदारों ने अपने कुछ प्रोजेक्ट का कम मूल्य बताया जिनमें कालीमाटी रोड पर होट, सर्किट हाउस इलाके में महत्वपूर्ण स्थान पर सात करोड़ जमीन की खरीद और दिमना रोड पर गोदाम का मूल्य शामिल है. ‘‘ छापे की कार्रवाई कल शुरु हुई थी जो आजतक चली.इस काम में आयकर विभाग के 200 अधिकारी लगे थे जिन्होंने एकसाथ कोलकाता, दिल्ली और जमशेदपुर में छापा मारा.
सूत्रों ने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच से हमें यकीन हो गया कि करीब 100 करोड़ रुपए की करचोरी हुई है. अंतिम रिपोर्ट अभी तैयार किया जाना बाकी है. ‘‘काले झारखंड में भाजपा प्रवक्ता हैं.