बिष्टुपुर : मारपीट कर दो का अपहरण, पांच लाख रंगदारी मांगी- कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी- जेवीएम नेताओं समेत कई पर मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह टीओपी के समीप रहने वाले सैयद मोहम्मद कासिम के घर घुसकर भाई मो इमरान से मारपीट की गयी. वहीं मो इमरान और साजिद का अपहरण कर गाड़ी से ले गये. इके बाद पांच लाख की रंगदारी मांगी. बिष्टुपुर थाना में सैयद मोहम्मद कासिम के बयान पर धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर तीन के अब्बास अली, अली हुसैन, रेडियो मैदान के कौशल अली उर्फ राजा, कदमा बीएच एरिया के शहाबुद्दीन उर्फ मुन्ना और रानीकुदर के धर्मेंद्र प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में कहा है कि उक्त सभी जेवीएम पार्टी के नाम पर दो लाख रंगदारी मांग रहे थे. इनकार करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. कुछ दिनों बाद सभी ने मो इमरान पर झूठा आरोप लगाकर जेल भेजवाया. कोर्ट से मो इमरान को जमानत मिल गयी. 16 दिसंबर को सैयद मोहम्मद कासिम घर पर था. इस बीच सुबह साढ़े आठ बजे उक्त सभी आये और मारपीट की. महिलाओं से दुव्यर्वहार किया और धमकी देते हुए चले गये. फिर शाम आठ बजे सभी आये परिवार के सभी सदस्यों पर जानलेवा हमला किया. घर से अलमीरा से 40 हजार रुपये, सोने की चेन छीन ली. मो इमरान और साजिद को गाड़ी में बैठाकर ले गये. बाद में दोनों मौका पाकर गाड़ी से भाग गये. सभी ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बष्टिुपुर : मारपीट कर दो का अपहरण, पांच लाख रंगदारी मांगी
बिष्टुपुर : मारपीट कर दो का अपहरण, पांच लाख रंगदारी मांगी- कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी- जेवीएम नेताओं समेत कई पर मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह टीओपी के समीप रहने वाले सैयद मोहम्मद कासिम के घर घुसकर भाई मो इमरान से मारपीट की गयी. वहीं मो इमरान और साजिद का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement